नई दिल्ली: सरकारी नौकरी की चाहत रखते हैं तो यह खबर आपके लिए ही है. नैनीताल बैंक लिमिटेड ने ऑफिसर और क्लर्क के पदों पर आवेदन जारी किया है. अगर आप जॉब में रूचि रखते हैं और इससे जुड़ी योग्यता को पूरी करते हैं तो 15 सितंबर, 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
कुल खाली सीटों की संख्या
बैंक ने कुल 155 पदों पर आवेदन मांगा है.
शैक्षणिक योग्यता
ऑफिसर के पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार के पास ग्रेजुएशन या पोस्टग्रेजुएशन में कम से कम 50 प्रतिशत अंक और क्लर्क के लिए 45 प्रतिशत अंक होने चाहिए.
सैलेरी
प्रोबेशनरी ऑफिसर के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह 23,700 से 42,020 रुपये और क्लर्क पदों पर चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह 11,765 से 31,540 रुपये प्रति माह भुगतान किया जाएगा.
एक्सपीरियंस
आवेदन के लिए कैंडिडेट के पास संबंधित डोमेन में एक से दो साल का अनुभव होना चाहिए.
आयु सीमा
इन पदों पर अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु सीमा 21 साल और अधिकतम आयु सीमा 30 साल तय की गई है.
IBPS Clerk की निकाली गई वेकेंसी, देखे किस राज्य में कितनी सीटें, लिंंक पर क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर.
जॉब लोकेशन
इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान में कहीं भी जॉब करना पड़ सकता है.
चयनित प्रक्रिया
कैंडिडेट का कलेक्शन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन शुल्क
नैनीताल बैंक में निकली इस वेकेंसी में प्रोबेशनरी ऑफिसर के पद पर अप्लाई करने वाले कैंडिडेट को 2000 रुपये और क्लर्क के पद पर अप्लाई करने वाले कैंडिडेट को 1500 रुपये आवेदन शुल्क के रूप में देना पड़ा. फीस पेमेंट डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिये यानी ऑनलाइन करना है.
जरूरी तारीख
ऑनलाइन अप्लाई करने की शुरुआत - 29 अगस्त 2020
ऑनलाइन अप्लाई करने की आखिरी तारीख - 15 सितंबर 2020
जॉब से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए नैनीताल बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं-
http://www.nainitalbank.co.in