New Year 2022 Shayari: मोहब्बत से भर जाएगा नया साल, कुछ यूं शायराना अंदाज में दें बधाई

New Year 2022 Shayari: 2022 दस्तक देने ही वाला है. वहीं लोगों ने अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों को शुभकामनाएं भी भेजना शुरू कर दिया है. ऐसे में आप इस साल थोड़े शायराना अंदाज में अपने चाहने वालों को बधाई भेज सकते हैं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 30, 2021, 08:16 AM IST
  • नए साल पर शायराना अंदाज में बधाई दीजिए
  • नए साल पर प्रियजनों को स्पेशल महसूस कराएं
New Year 2022 Shayari: मोहब्बत से भर जाएगा नया साल, कुछ यूं शायराना अंदाज में दें बधाई

New Year 2022 Shayari: साल 2021 को अलविदा कहने का वक्त नजदीक आ चुका है. ऐसे में लोगों ने 2022 की शुरुआत की भी खास तैयारियां कर ली है. हर शख्स चाहता है कि नया साल न सिर्फ उनके लिए, बल्कि उनके सभी दोस्तों और परिवार के लिए भी खुशनुमा रहे. ऐसे में लोग एक दूसरे को शुभकामनाओं के रूप में फूल और ग्रीटिंग कार्ड्स तक भेजते हैं.

अगर आप भी अपने दोस्तों और परिवार को नए साल की बधाई देने का कोई नया तरीका खोज रहे हैं, तो इस बार थोड़े शायराना अंदाज में नए साल का स्वागत कीजिए. चलिए जानते हैं किस तरह की शायरी न सिर्फ एक दूसरे को भेज सकते हैं, बल्कि इनसे अपने स्टेटस भी सजा सकते हैं.

1. करने को कुछ नहीं है नए साल में 'यशब' (तमन्ना)
क्यों ना किसी से तर्क-ए-मोहब्बत ही कीजिए

2.  साल-ए-नौ (नया साल) आता है तो महफूज कर लेता हूं मैं
कुछ पुराने से कैलेंडर जेहन की दीवार पर

 

3. इक अजनबी के हाथ में दे कर हमारा हाथ
लो साथ छोड़ने लगा आखिर ये साल भी

4. नए साल में पिछली नफरत भुला दें
चलो अपनी दुनिया को जन्नत बना दें

 

5. दुल्हन बनी हुई हैं राहें
जश्न मनाओ साल-ए-नौ के

6. न कोई रंज का लम्हा किसी के पास आए
खुदा करे कि नया साल सब को रास आए

7. तू नया है तो दिखा सुबह नई शाम नई

वरना इन आंखों ने देखे हैं नए साल कई

8. ऐ जाते बरस तुझ को सौंपा खुदा को
मुबारक मुबारक नया साल सब को

9. अब के बार मिल के यूं साल-ए-नौ मनाएंगे

रंजिशें भुला कर हम नफरतें मिटाएंगे

10. कुछ खुशियां कुछ आंसू दे कर टाल गया
जीवन का इक और सुनहरा साल गया  

यह भी पढ़िएः Ration Card: देश में कहीं भी ले सकेंगे राशन, बस करना होगा ये आसान काम

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़