PM Jan Dhan Account: खाताधारकों को मिल रहा 2.30 लाख रुपये का लाभ, जानिए क्या हैं शर्तें

PM Jan Dhan Account खाताधारकों को केंद्र सरकार कई तरह के लाभ देती है. यह खाता खुलवाने के कई फायदे हैं.   

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jul 5, 2021, 10:08 AM IST
  • जानिए क्या हैं जन धन खाते के लाभ
  • जानिए कैसे खुलवा सकते हैं जन-धन अकाउंट
PM Jan Dhan Account: खाताधारकों को मिल रहा 2.30 लाख रुपये का लाभ, जानिए क्या हैं शर्तें

नई दिल्ली: अगर आपका किसी भी बैंक में जन धन खाता है, तो आप  2.30 लाख रुपये का लाभ उठा सकते हैं. अगर आप नया जन धन खाता खुलवाते हैं, तब भी आप 2.30 लाख रुपये का लाभ उठा सकते हैं.  

आइए जानते हैं की कैसे एक जन धन खाताधारक 2.30 लाख रुपये का लाभ उठा सकता है. जन धन खाताधारकों को किसी भी बैंक में खाता खुलवाने पर एक्सीडेंटल इंश्योरेंस कवर दिया जाता है. 

क्या हैं जन धन खाते के लाभ

अगर आपने किसी भी बैंक में प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत खाता खुलवाया है, तो आप कुल 2.30 लाख रुपये का लाभ उठा सकते हैं. जन धन खाताधारकों को 1,00,000 रुपये का दुर्घटना बीमा और साथ में 30,000 रुपये का जनरल इंश्योरेंस दिया जाता है. 

अगर जन धन खाताधारक का एक्सीडेंट हो जाता है, तो उसे 30,000 रुपये दिए जाते हैं. अगर हादसे में खाताधारक की मौत हो जाती है, तो उसे 2 लाख रुपये दिए जाते हैं. इस लिहाज से जन धन खाताधारक को 2.30 लाख रुपये तक मिल सकते हैं. 

साल 2018 मेंजब जन धन खाता योजना की शुरुआत की गई थी, तब इस योजना के तहत सिर्फ एक लाख रुपये का एक्सीडेंटल कवर मिलता था. 28 अगस्त, 2018 एक बाद से एक्सीडेंटल कवर की राशि को एक लाख रुपये से बढ़ाकर दो लाख रुपये कर दिया गया है. 

ऐसे खुलवा सकते हैं जन-धन अकाउंट

कोई भी भारतीय नागरिक, जनधन खाता खुलवा सकता है. जन धन खाता खुलवाने के लिए आवेदक की उम्र 10 वर्ष या उससे ज्यादा होनी चाहिए. 

प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत अधिकतर खाते सार्वजनिक क्षेत्र की बैंकों में खोले जाते हैं. अगर आपका किसी बैंक में बचत खाता है, तो आप उसे जन-धन खाते में बदल सकते हैं.

अगर आप अपना नया जनधन खाता खुलवाना चाहते हैं, तो आप अपने नजदीकी बैंक के ब्रांच जाकर खता खुलवा सकते हैं. इसके लिए आपको नजदीकी बैंक ब्रांच में जाकर नया आवेदन फॉर्म भरना होगा. सारे दस्तावेज जमा होने के बाद आपका नया जन-धन बैंक अकाउंट शुरू कर देती है. 

आपको  जनधन खाते की KYC के लिए आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस जैसे दस्तावेजों की आवश्यकता होगी. 

यह भी पढ़िए: खो गया है PAN Card तो न हों परेशान, सिर्फ 10 मिनट में बन जाएगा नया पैन कार्ड

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़