PM Kisan Yojana: मिल गया जवाब, इस तारीख को किसानों के खाते में आएगी 11वीं किस्त!

PM Kisan Yojana: किसानों को आर्थिक मदद देने के लिए केंद्र की मोदी सरकार की तरफ से पीएम किसान योजना चलाई जा रही है. इसके तहत किसानों के खाते में सालाना 6 हजार रुपये ट्रांसफर किए जाते हैं. अब तक किसानों को 10 किस्तों का लाभ मिल चुका है. उन्हें पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 11वीं किस्त का इंतजार है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : May 17, 2022, 07:40 AM IST
  • इस महीने आ सकती है 11वीं किस्त
  • घर बैठे इस तरह करें ईकेवाईसी
PM Kisan Yojana: मिल गया जवाब, इस तारीख को किसानों के खाते में आएगी 11वीं किस्त!

नई दिल्लीः PM Kisan Yojana: किसानों को आर्थिक मदद देने के लिए केंद्र की मोदी सरकार की तरफ से पीएम किसान योजना चलाई जा रही है. इसके तहत किसानों के खाते में सालाना 6 हजार रुपये ट्रांसफर किए जाते हैं. अब तक किसानों को 10 किस्तों का लाभ मिल चुका है. उन्हें पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 11वीं किस्त का इंतजार है. हालांकि, उनका ये इंतजार खत्म होने जा रहा है.

इस महीने आ सकती है 11वीं किस्त
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 31 मई को किसानों के खाते में 11वीं किस्त आ सकती है. पिछले साल 15 मई को अप्रैल-जुलाई वाली किस्त जारी हुई थी. 11वी किस्त का लाभ उठाने के लिए पीएम किसान खाते की ईकेवासी करना अनिवार्य है. जिन किसानों ने अब तक ईकेवाईसी नहीं कराई है वे जल्द से जल्द करा लें. पीएम किसान खाते की ईकेवाईसी कराने की अंतिम तारीख 31 मई हो गई है.

दो तरीकों से की जा सकती है ईकेवाईसी
पीएम किसान खाते की ईकेवाईसी दो तरीके से की जा सकती है. किसान नजदीकी सीएससी सेंटर जाकर अपने खाते की ईकेवाईसी करा सकते हैं. हालांकि, इसके लिए आपको फीस देनी होगी. वहीं, आप घर बैठे ऑनलाइन तरीके से भी ईकेवाईसी करा सकते हैं.

घर बैठे इस तरह करें ईकेवाईसी
इसके लिए सबसे पहले रजिस्टर्ड किसान सबसे पहले पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाएं. इसके बाद स्क्रीन पर दाहिने तरफ दिख रहे 'e-KYC' के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.

इसके बाद आपको अपना आधार नंबर यहां दर्ज कराना होगा. इसके बाद आपके आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा. आपको यह ओटीपी यहां दर्ज करके इसे सबमिट करना होगा. 'Successfully Submit' का मैसेज आपकी स्क्रीन पर दिखते ही आपकी 'e-KYC'प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.

1 जनवरी को जारी हुई थी 10वीं किस्त
इससे पहले 1 जनवरी को किसानों के खाते में 10वीं किस्त जारी हुई थी. चूंकि एक किस्त जारी होने के बाद दूसरी किस्त चार महीने बाद जारी की जाती है. ऐसे में मई में कभी भी किस्त आ सकती है.

इसे भी पढ़ें- गर्मियों में त्वचा पर दिखाई दे रही हैं लाल रंग की फुंसियां, आजमाएं ये घरेलू उपाय

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़