Ration Card: अब घर बैठे बनवाएं राशन कार्ड, जानिए कैसे करें ऑनलाइन आवेदन

Ration Card: देश में हाल ही में केंद्र सरकार ने 'वन नेशन वन राशन कार्ड' योजना शुरू करने की घोषणा की है. लेकिन अभी यह योजना लागू नहीं की गई है. अब आप ऑनलाइन राशन कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Mar 2, 2022, 01:49 PM IST
  • Ration Card: इस राज्य के नागरिक ऐसे करें आवेदन
  • जानिए कैसे करें राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन
Ration Card: अब घर बैठे बनवाएं राशन कार्ड, जानिए कैसे करें ऑनलाइन आवेदन

नई दिल्ली: अब आप घर बैठे भी राशन कार्ड बनवा सकते हैं. कई राज्यों ने ऑनलाइन राशन कार्ड के लिए आवेदन करने की सुविधा शुरू की है. अब आप पाने राज्य के ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 

जानिए कैसे करें राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन 
आप खाद्य, आपूर्ति और उपभोक्ता विभाग के ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 
इसके लिए आपको पोर्टल पर जाकर लॉग इन करना होगा. 
इसके बाद आपको एनएफएसए 2013 आवेदन पत्र पोर्टल पर खोलना होगा. 
इसके बाद आपको आवेदक से जुड़ी हुई सारी जानकारी यहां दर्ज करानी होगी. 
इसके बाद आपको अपना पहचान-पत्र जैसे- आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, बिजली बिल, फोन बिल में से कोई एक और अपना पासपोर्ट साइज फोटो पोर्टल पर अपलोड करना होगा. 
इसके बाद आपको आवेदन शुल्क जमा करना होगा. इसके बाद आपको 'सबमिट' के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. 
यह सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद अधिकारी आपके द्वारा दी गई जानकारी की जांच करेंगे. सारी जानकारी सही पाए जाने के बाद आपका राशन कार्ड जारी कर दिया जाएगा. 

इस राज्य के नागरिक ऐसे करें आवेदन
अगर आप उत्तर प्रदेश के निवासी हैं, तो आप https://fcs.up.gov.in/FoodPortal.aspx पर विजिट करके ऑनलाइन राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन करने के कुछ दिनों बाद ही आपका राशन कार्ड आपके रजिस्टर्ड पते पर भेज दिया जाएगा. 

इन दस्तावेजों की होगी आवश्यकता
ऑनलाइन राशन कार्ड बनवाने के लिए आपको अपने राज्य के पोर्टल से राशन कार्ड आवेदन फॉर्म डाउनलोड करना होगा. इसके बाद आपको इस फॉर्म के साथ अपनी पासपोर्ट साइज फोटो, बैंक खाते की जानकारी, पहचान के लिए वैलिड आईडी प्रूफ जमा करना होगा. 

जानिए कितना है आवेदन शुल्क
किसी भी राज्य में राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करने पर आपको अलग-अलग केटेगरी के आधार पर शुल्क जमा करना पड़ता है. अलग- अलग केटेगरी के आधार पर यह 5 से 45 रुपये के बीच में हो सकता है. 

यह भी पढ़िए: Weather Alert: मौसम विभाग की चेतावनी, 4 और 5 मार्च को इस राज्य में होगी भारी बारिश

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़