SBI में निकली अप्रेंटिस के पदों पर वेकेंसी, आवेदन के लिए महज 3 तीन शेष

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अप्रेंटिस के पदों पर आवेदन जारी किया है. अगर आप सरकारी बैंक में नौकरी करना चाहते हैं तो आपके पास यह बड़ा मौका है. जॉब से जुड़ी पूरी खबर के लिए नीचे पढ़ें.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 7, 2020, 06:08 PM IST
  • आखिरी तारीख 10 दिसंबर 2020
  • भारतीय स्टेट बैंक ने कुल 8500 अप्रेंटिस के पदों पर निकाली वेकेंसी
SBI में निकली अप्रेंटिस के पदों पर वेकेंसी, आवेदन के लिए महज 3 तीन शेष

नई दिल्ली: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अप्रेंटिस के पदों पर वेकेंसी निकाली है. अगर आप इस जॉब में रूचि रखते हैं और इससे जुड़ी योग्यता को पूरी करते हैं तो आवेदन की आखिरी तारीख 10 दिसंबर 2020 है.

कुल पदों की संख्या
भारतीय स्टेट बैंक ने कुल 8500 अप्रेंटिस प्रशिक्षुकों (trainnies) के पदों पर भर्तियां जारी की है.

शैक्षणिक योग्यता
आवेदन के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी सब्जेक्ट में भारत सरकार द्वारा किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. उम्मीदवार का ग्रेजुएशन 31 अक्टूबर 2020 से पहले होना जरूरी है.

आयु सीमा
इस पद पर आवेदन के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 20 साल व अधिकतम आयु 28 साल निर्धारित की गई है. कैंडिडेट का जन्म 01-11-1992 से पहले या 31-10-2000 के बाद नहीं हुआ हो.

स्टाइपेंड 
अप्रेंटिस (apprentice) को पहले 1 वर्ष के दौरान प्रति माह 15,000 रुपये का स्टाइपेंड (stipend) , दूसरे वर्ष के दौरान प्रति माह 16,500 रुपये और तीसरे वर्ष के दौरान प्रति माह 19,000 रुपए और अन्य भत्ते (allowances) मिलेंगे.

ये भी पढ़ें- सेना में निकली वेकेंसी, ऐसे करें आवेदन.

जानें किस राज्य में कितनी वेकेंसी
गुजरात    480
मध्य प्रदेश    - 430
छत्तीसगढ़    - 90
पश्चिम बंगाल- 480
आंध्र प्रदेश    - 620
कर्नाटक    - 600
ओडिशा    - 400
तेलंगाना- 460
तमिलनाडु    - 470
पांडिचेरी    - 6
हरियाणा    - 162
पंजाब    - 260
हिमाचल प्रदेश- 130
दिल्ली    - 7
उत्तराखंड    - 269
राजस्थान    - 720
केरल-  141
उत्तर प्रदेश    - 1206
महाराष्ट्र    - 644
अरुणाचल प्रदेश- 25
असम- 90
मणिपुर- 12
मेघालय    - 40
मिजोरम - 18
नागालैंड - 35
त्रिपुरा -30
बिहार - 475
झारखंड    - 200

ये भी पढ़ें- Jobs News: DRDO में एक साथ इतनी नौकरियां, जानिए कब है परीक्षा और इंटरव्यू.

जरूरी तारीखें
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तिथि: 10 दिसंबर 2020

जॉब से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार SBI के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं-
http://sbi.co.in

देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-

Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=e...

iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234

ट्रेंडिंग न्यूज़