नई दिल्ली: कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के बीच दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने फिलहाल स्कूल बंद रखने का फैसला किया है. उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने निर्देश दिया है कि राजधानी में 31 अक्टूबर तक सभी विद्यालय बन्द रहेंगे. दिल्ली में कोरोना के हालात में कोई सुधार नजर नहीं आ रहा है. ऐसी स्थिति में अनावश्यक बाहर निकलना खतरे से खाली नहीं है. इसलिए दिल्ली सरकार ने सभी स्कूलों को 31 अक्टूबर तक बंद रखने का फैसला किया है.
दिल्ली में 5 हजार से ज्यादा संक्रमितों की मौत
आपको बता दें कि कोरोना वायरस का टेस्ट बढ़ने के साथ ही कोरोना नए मामलों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. देश की राजधानी दिल्ली में शनिवार को कोविड-19 के 2,258 नए मामले सामने आने के बाद मामलों की कुल संख्या 2.87 लाख से अधिक हो गई. अधिकारियों ने बताया कि इस महामारी से 34 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 5,472 हो गई है.
क्लिक करें- रामविलास पासवान की तबीयत बिगड़ी, PM Modi समेत कई नेताओं ने फोन करके जाना हाल चाल
दुनिया में सबसे अधिक मरीज भारत मे हुए स्वस्थ
उल्लेखनीय है कि भारत कोरोना वायरस से संक्रमण मुक्त हुए मरीजों की संख्या के मामले में दुनिया में शीर्ष स्थान पर बना हुआ है और दुनियाभर में इस रोग से उबरने वाले मरीजों में 21 प्रतिशत लोग भारत में हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण के दुनिया में अब तक सामने आए कुल मामलों में 18.6 प्रतिशत मामले भारत में हैं. स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का कहना है कि दिल्ली में कोरोना की पॉजिटिविटी घट गई है. यहां अब केस की सकारात्मकता दर 5.19% तक गिर गई है. पिछले 24 घण्टे में 3,171 लोग ठीक हुए और अब तक कुल 2,53,784 लोग ठीक हो चुके हैं.
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें- Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=e... iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234