भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने जारी की CBO के पदों पर भर्तियां

देश के सबसे प्रतिष्ठित बैंक भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) में विभिन्न पदों पर वेकेंसी जारी की है. बैंक में सर्किल बेस्ड ऑफिसर्स में भर्तियां निकाली है, जॉब से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए नीचे पढ़ें.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Aug 12, 2020, 04:59 PM IST
    • कुल 3850 पदों पर वेकेंसी जारी की गई
    • आवेदन करने की आखिरी तारीख 16 अगस्त, 2020
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने जारी की CBO के पदों पर भर्तियां

नई दिल्ली: सरकारी बैंक में जॉब करने की चाहत रखने वालों के लिए सुनहरा अवसर है. भारतीय स्टेट बैंक में सर्किल बेस्ड ऑफिसर्स (CBO) के पदों पर भर्तियां जारी की है. अगर आप इस जॉब में रूचि रखते हैं और नौकरी से जुड़ी जरूरी योग्यता को पूरा करते हैं तो 16 अगस्त, 2020 तक आवेदन कर सकते हैं.

पद का नाम
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने सर्किल बेस्ड ऑफिसर्स (CBO) के पदों पर आवेदन जारी किया है.

कुल खाली पदों की संख्या
एसबीआई ने CBO के पदों पर कुल 3850 पदों पर वेकेंसी जारी की गई है. इनमें 750 पोस्ट गुजरात और कर्नाटक में, मध्य प्रदेश में 296, छत्तीसगढ़ में 104, तमिलनाडु में 550, तेलंगाना में 550, राजस्थान में 300, महाराष्ट्र में 517 और गोवा में 33 पोस्ट हैं.

'किक 2' में एक बार फिर नजर आएगी सलमान और जैकलीन की जोड़ी.

योग्यता और अनुभव
जो कैंडिडेट्स एसबीआई में सर्किल बेस्ड ऑफिसर्स की पोस्ट पर अप्लाई कर रहे हैं उन्हें किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होना चाहिए. कैंडिडेट ने 10वीं या 12वीं में वहां की स्थानीय भाषा पढ़ी हुई हो और उसके पास किसी कॉमर्शियल बैंक या रीजनल रूरल बैंक में बतौर ऑफिसर कम से कम दो साल का अनुभव होना चाहिए. 

आयु सीमा
अप्लाई करने की अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष रखी गई है. आयु की गणना 1 अगस्त, 2020 से की जाएगी. एससी/एसटी वर्ग और ओबीसी कैंडिडेट को नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी. 

आवेदन शुल्क
आवेदन के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवार को आवेदन शु्ल्क के लिए 750 रुपये जमा करने होंगे. 

चयनित प्रक्रिया
योग्य कैंडिडेट्स का सेलेक्शन एप्लीकेशन को शॉर्टलिस्ट और लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.

इच्छुक उम्मीदवार जॉब से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए एसबीआई की ऑफिशयल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं-
http://www.sbi.co.in

ट्रेंडिंग न्यूज़