Chennai Public Holiday List 2024: तमिलनाडु राज्य सरकार ने वर्ष 2024 के लिए नेनेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट के तहत सरकारी संस्थानों और वाणिज्यिक और सहकारी बैंकों के लिए 24 सार्वजनिक छुट्टियों की सूची जारी की. सरकार के नियंत्रण वाले सभी कार्यालय सभी शनिवार और रविवार को बंद रहेंगे. मुख्य सचिव शिव दास मीना द्वारा जारी एक आदेश में कहा गया है कि अधिसूचित सार्वजनिक छुट्टियां सभी राज्य सरकार के उपक्रमों, निगमों और बोर्डों पर भी लागू होंगी.
जनवरी में छह सार्वजनिक अवकाश हैं. पोंगल (15 जनवरी), थिरुवल्लुर दिवस (16 जनवरी), उझावर थिरुनल (17 जनवरी), थाई पूसम (25 जनवरी) और गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) पर छुट्टियां घोषित की गई हैं.
गुड फ्राइडे (29 मार्च) के बाद अप्रैल में पांच सरकारी छुट्टियां हैं. इनमें 1 अप्रैल को वाणिज्यिक बैंकों और सहकारी बैंकों के खातों का वार्षिक समापन, तेलुगु नव वर्ष (9 अप्रैल), रमजान (11 अप्रैल), तमिल नव वर्ष/डॉ बी आर अंबेडकर का जन्मदिन (14 अप्रैल) और महावीर जयंती (21 अप्रैल) शामिल हैं.
मई, जून और जुलाई प्रत्येक महीने में सार्वजनिक अवकाश रहेगा. अगस्त और सितम्बर दो-दो पब्लिक हॉलीडे रहेंगे. वे हैं मई दिवस (1 मई), बकरीद (16 जून) और मुहर्रम (17 जुलाई), स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त), कृष्ण जयंती (26 अगस्त), विनायक चतुर्थी (7 सितंबर) और मिलाद-उन-नबी (16 सितंबर) .
अक्टूबर में चार छुट्टियां हैं गांधी जयंती (2 अक्टूबर), आयुध पूजा (11 अक्टूबर), विजया दशमी (12 अक्टूबर) और दीपावली (31 अक्टूबर) के अलावा 25 दिसंबर को क्रिसमस के दिन छुट्टी रहेगी.
ये भी पढ़ें- Ayodhya Flight: इस तारीख से अयोध्या के लिए शुरू होंगी उड़ानें, टिकट बुक करने का ये है आसान तरीका
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.