General knowledge Trending Quiz: हमारा दिमाग एक रनर की तरह है, जिसे तेज और कुशल बने रहने के लिए लगातार प्रशिक्षित और चुनौती दिए जाने की आवश्यकता होती है. जिस तरह एक रनर के लिए अपने प्रदर्शन को बेहतर बनाने के लिए शारीरिक व्यायाम आवश्यक है, उसी तरह हमारे मस्तिष्क को स्वस्थ और सक्रिय रखने के लिए मानसिक व्यायाम जैसे कि प्रश्न हल करना, करंट अफेयर्स पढ़ना और नए कौशल सीखना आवश्यक है. तो ऐसे में हम आपके लिए सवाल जवाबों का एक क्विज लेकर आए हैं. जिनके आंसर जानकर आपको अच्छा लगेगा.
सवाल 1- प्रथम विश्व युद्ध का मुख्य कारण क्या था?
जवाब 1- आर्कड्यूक फ्रांज फर्डिनेंड की हत्या
सवाल 2- किस देश में सबसे अधिक प्राकृतिक झीलें हैं?
जवाब 2- कनाडा
सवाल 3- टेलीफोन का आविष्कार किसने किया?
जवाब 3- एलेक्जेंडर ग्राहम बेल
सवाल 4- मानव शरीर का सबसे बड़ा अंग कौन सा है?
जवाब 4- त्वचा
सवाल 5- प्रथम आधुनिक ओलम्पिक किस वर्ष आयोजित किया गया था?
जवाब 5- 1896
सवाल 6- विश्व के महासागरों के नाम बताइए?
जवाब 6- अटलांटिक, प्रशांत, हिंद, आर्कटिक और दक्षिणी (अंटार्कटिक) महासागर.
सवाल 7- ऐसी कौन सी सब्जी है, जिसे महिलाएं नहीं काटती हैं?
जवाब 7- बता दें कि कोड़हा (सफेद कद्दू) ही वो सब्जी है, जिसे महिलाएं नहीं काटती हैं. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इसे परिवार के बड़े बेटे के समान माना जाता है.
Disclaimer-
'Zeeभारत' इस खबर में दी गई किसी भी तथ्य की पुष्टि नहीं करता है. हमारा मकसद ताजा व अलग जानकारी देकर आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है. यह जानकारियां इंटरनेट से जुटाई गईं हैं.