उत्तराखंड पब्लिक सर्विस कमीशन (UKPSC) में लेक्चरर के पदों पर जारी की वेकेंसी

अगर आप सर्विस कमीशन में जॉब करना चाहते हैं तो उत्तराखंड पब्लिक सर्विस कमीशन (UKPSC) ने लेक्चरर के पदों पर वेकेंसी जारी करने वाले हैं. जॉब से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए नीचे पढ़ें. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Oct 14, 2020, 03:36 PM IST
    • ऑनलाइन एप्लीकेशन जमा करने की शुरुआत - 12 अक्टूबर 2020
    • ऑनलाइन एप्लीकेशन जमा करने की आखिरी तारीख - 01 नवंबर 2020
उत्तराखंड पब्लिक सर्विस कमीशन (UKPSC) में लेक्चरर के पदों पर जारी की वेकेंसी

नई दिल्ली: उत्तराखंड पब्लिक सर्विस कमीशन (UKPSC) ने लेक्चरर पदों पर वेकेंसी जारी की है. इसके लिए आयोग उत्तराखंड स्पेशल सबऑर्डिनेट एजुकेशन (लेक्चर कैडर-ग्रुप सी) सर्विस (जनरल और फीमेल ब्रांच) परीक्षा 2020 का आयोजन करने जा रहा है. अगर आप इन पदों पर रूचि रखते हैं या जॉब से जुड़ी जरूरी योग्यता को पूरी करते हैं और इसमें रुचि रखते हैं तो 1 नवंबर 2020 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.

कुल खाली पदों की संख्या 
विभाग ने लेक्चरर के लिए कुल 571 पदों पर आवेदन जारी की है.

शैक्षणिक योग्यता
इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार के पास पोस्ट ग्रेजुएट, बीएड की डिग्री होनी चाहिए.

आयु सीमा 
वेकेंसी पर अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट की न्यूनतम आयु 21 साल व अधिकतम आयु 42 साल निर्धारित की गई है.

पे स्केल 
चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह 47,600 – 1,51,100/ रुपये सैलेरी के रूप में भुगतान किया जाएगा.

हिमाचल प्रदेश में निकली ग्रामीण डाक सेवकों के पदों पर वेकेंसी, लिंक पर क्लिक कर जानें खबर.

आवेदन शुल्क
उत्तराखंड पब्लिक सर्विस कमीशन (UKPSC) की तरफ से होने वाली इस परीक्षा में शामिल होने के लिए अप्लाई करने वाले जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के कैंडिडेट को एप्लीकेशन फीस के तौर पर 176.55 रुपये वहीं उत्तराखंड के SC और ST कैंडिडेट को 86.55 रुपये और पीएच कैटेगरी वालों को 26.55 रुपये जमा करने होंगे. एप्लीकेशन फीस नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड से जमा किया जा सकता है.

जरूरी तारीख
ऑनलाइन एप्लीकेशन जमा करने की शुरुआत - 12 अक्टूबर 2020
ऑनलाइन एप्लीकेशन जमा करने की आखिरी तारीख -  01 नवंबर 2020
फीस पेमेंट की आखिरी तारीख -  1 नवंबर 2020
ऑनलाइन एप्लीकेशन की हार्ड कॉपी जमा करने की आखिरी तारीख -  16 नवंबर 2020

चयनित प्रक्रिया
कैंडिडेट का सलेक्शन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा.

जॉब से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं-
http://www.ukpsc.gov.in

देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-

Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=e...

iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234

 

ट्रेंडिंग न्यूज़