देहरादून: उत्तराखंड सबऑर्डिनेट सर्विस सलेक्शन कमीशन (UKSSSC) ने विभिन्न पदों पर भर्तियां जारी की है. सरकारी जॉब की चाहत रखने वाले उम्मीदवारों के पास सुनहरा अवसर है. अगर आप जॉब के लिए इच्छुक हैं और नौकरी से जुड़ी जरूरी योग्यता को पूरी करते हैं तो पदों के लिए आवेदन जरूर भरें. इस वेकेंसी पर आवेदन करने की प्रक्रिया 31 जुलाई 2020 से शुरू हो रही है.
पदों का नाम
विभाग ने अकाउंट क्लर्क और पर्सनल असिस्टेंट/स्टेनोग्राफर के लिए वेकेंसी जारी की है.
कुल सीटों की संख्या
विभाग ने अकाउंट क्लर्क के लिए 142 पदों पर आवेदन जारी की है तो वहीं पर्सनल असिस्टेंट/स्टेनोग्राफर के लिए 158 पदों पर वेकेंसी निकाली हैं. इस तरह विभाग ने कुल 300 पदों पर आवेदन निकाले हैं.
अप्लाई करने की तारीख
आवेदन शुरू होने की प्रक्रिया - 31 जुलाई 2020
ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख - 14 सितंबर 2020
फीस जमा करने की आखिरी तारीख - 16 सितंबर 2020
लिखित परीक्षा का अनुमानित समय - दिसंबर 2020
राजकोट में अप्रेंटिस के पदों पर निकाली गई वेकेंसी.
आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 42 साल तय की गई है. आयु सीमा की गणना 01 जुलाई 2019 से की जाएगी.
शैक्षणिक योग्यता
अलग-अलग पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता भिन्न-भिन्न है.
अकाउंट क्लर्क
अकाउंट क्लर्क वैकेंसी के लिए उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त बोर्ड से कॉमर्स में 12वीं की परीक्षा पास होनी चाहिए. इसके अलावा 4000 की प्रति घंटा कंप्यूटर टाइपिंग स्पीड होनी चाहिए.
पर्सनल असिस्टेंट/स्टेनोग्राफर
इस वैकेंसी के लिए मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना चाहिए. इसके अलावा स्टेनोग्राफर के लिए हिंदी में 80 शब्द प्रति मिनट होना चाहिए.
आवेदन शुल्क
सामान्य/ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 300 रुपए जमा करने होंगे. इसके अलावा उत्तराखंड के एससी/ एसटी/ पीडब्ल्यूडीएससी/ एसटी/ पीडब्ल्यूडी वर्ग के उम्मीदवारों को 150 रुपए जमा करने होंगे. शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या चालान के जरिए किया जा सकता है.
सैलेरी
चयनित उम्मीदवारों को सैलेरी भी पदों के अनुसार भुगतान किया जाएगा.
अकाउंट क्लर्क- 21700 – 69100 रुपए
पर्सनल असिस्टेंट/स्टेनोग्राफर- 29200 – 92300 रुपए
चयनित प्रकिया
चयन के लिए 100 अंकों की ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्नों की दो घंटे की एक लिखित परीक्षा होगी, जिसमें सामान्य हिन्दी, सामान्य ज्ञान, सामान्य अध्ययन विषयक प्रश्न पत्र होगा।
इच्छुक उम्मीदवार जॉब से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं-
https://sssc.uk.gov.in