अब बेटी की शादी की चिंता करने की जरूरत नहीं, सरकार दे रही 1 लाख रुपये

माता-पिता को बेटियों की शादी की चिंता सताए रहती है. इसके लिए वे लंबे समय से पूंजी जमा करते हैं, ताकि बेटी की शादी धूमधाम से कर सकें. अब उन्हें बेटी की शादी के लिए अधिक चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि सरकार अब बेटी की शादी के लिए 1 लाख रुपये देगी.   

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Feb 24, 2022, 07:31 PM IST
  • कन्या सुमंगल योजना के तहत मिलता है फायदा
  • उत्तर प्रदेश के लोगों को राज्य सरकार देती है लाभ
अब बेटी की शादी की चिंता करने की जरूरत नहीं, सरकार दे रही 1 लाख रुपये

नई दिल्लीः माता-पिता को बेटियों की शादी की चिंता सताए रहती है. इसके लिए वे लंबे समय से पूंजी जमा करते हैं, ताकि बेटी की शादी धूमधाम से कर सकें. अब उन्हें बेटी की शादी के लिए अधिक चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि सरकार अब बेटी की शादी के लिए 1 लाख रुपये देगी. 

सीएम योगी ने की योजना की राशि बढ़ाने की घोषणा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में कन्या सुमंगल योजना की राशि बढ़ा दी गई है. इसे लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घोषणा की. बहराइच में एक रैली के दौरान सीएम योगी ने कहा कि कन्या सुमंगल योजना के तहत दी जाने वाली राशि में बढ़ोतरी की गई है.

पहले शादी के लिए मिलते थे 50 हजार रुपये
कन्या सुमंगल योजना के तहत अब 15 हजार रुपये की जगह 25 हजार रुपये दिए जाएंगे. वहीं, शादी के लिए 50 हजार रुपये की जगह 1 लाख रुपये दिए जाएंगे. इस योजना का उद्देश्य है कि बेटियां शिक्षा प्राप्त कर सकें और उनके विवाह में मदद हो सके.

कन्या सुमंगल योजना के लिए कैसे आवेदन करें
कन्य सुमंगल योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. इसके लिए mksy.up.gov.in पर जाएं. अगर पहले से अकाउंट है तो लॉगइन और पासवर्ड डालें. अगर अकाउंट नहीं है तो साइनअप करने के लिए नियम व शर्तों को पढ़कर I Agree पर क्लिक करें. 

इसके बाद रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा करें. जो भी जानकारियां मांगी जाएंगी, उन्हें भरकर सब्मिट कर लें. इसके बाद सेंड ओटीपी के लिंक पर क्लिक करें. मोबाइल पर आए ओटीपी को सब्मिट कर सत्यापन पूरा करें.

सिर्फ यूपी वालों को मिलता है फायदा
इस योजना का लाभ सिर्फ उत्तर प्रदेश के निवासियों को मिलता है. परिवार में दो ही बेटियों को योजना का लाभ मिलता है. जुड़वा बेटियां होने पर तीसरी बेटी को भी फायदा मिलेगा. 

परिवार की सालाना आय 3 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए. बेटी के जन्म के 6 महीने के अंदर ही खाता खुलवाया जा सकता है. 

यह भी पढ़िएः PM Kisan Yojana: इस दिन जारी होगी 11वीं किस्त, पर इन किसानों को नहीं मिलेगा पैसा

 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

ट्रेंडिंग न्यूज़