एक हफ्ते में 31661 पदों पर शिक्षकों की भर्ती करेगी UP सरकार, CM Yogi ने दिए आदेश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के बेसिक शिक्षा विभाग में 31,661 सहायक अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया को एक सप्ताह में पूरा करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं को नौकरी सहित रोजगार के पर्याप्त अवसर उपलब्ध कराने के लिए दृढ़संकल्पित है. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Sep 19, 2020, 10:14 PM IST
    • सरकार ने कहा है कि यह भर्ती 21 मई 2020 को इलाहाबाद हाईकोर्ट की ओर से पारित आदेश के अनुसार कराई जा रही है.
    • हाईकोर्ट की ओर से शिक्षामित्रों के लिए निर्धारित पदों को छोड़कर अन्य सभी पदों पर भर्ती कराने के निर्देश दिए गए थे
एक हफ्ते में  31661 पदों पर शिक्षकों की भर्ती करेगी UP सरकार, CM Yogi ने दिए आदेश

लखनऊः उत्तर प्रदेश में सूबे के लिए नौकरी, शिक्षक भर्ती, बेरोजगारी Hot Topic हो गए हैं. लगातार उठ रहे सवालों और विरोध के बीच योगी सरकार ने बड़ा ऐलान किया है. सीएम योगी ने घोषणा की है कि सहायक अध्यापक भर्ती मामले में 31661 पदों पर जल्द भर्ती कराई जाए. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को पिछले लगभग डेढ़ साल से भी ज्यादा लंबे समय से अटकी 69 हजार सहायक अध्यापक भर्ती मामले में बड़ा ऐक्शन लिया है. 

31661 पदों पर भर्ती के निर्देश जारी
जानकारी के मुताबिक, सरकार ने कहा है कि यह भर्ती 21 मई 2020 को इलाहाबाद हाईकोर्ट की ओर से पारित आदेश के अनुसार कराई जा रही है. दरअसल हाईकोर्ट की ओर से शिक्षामित्रों के लिए निर्धारित पदों को छोड़कर अन्य सभी पदों पर भर्ती कराने के निर्देश दिए गए थे.

इसके बाद सरकार ने अब अन्य बचे हुए 31661 पदों पर सहायक अध्यापकों की भर्ती कराने का निर्देश जारी किया है. 

एक सप्ताह में भर्ती पूरी करनी होगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के बेसिक शिक्षा विभाग में 31,661 सहायक अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया को एक सप्ताह में पूरा करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं को नौकरी सहित रोजगार के पर्याप्त अवसर उपलब्ध कराने के लिए दृढ़संकल्पित है. 

कोर्ट में है भर्ती का मामला
दरअसल, प्रदेश में शिक्षकों की भर्ती का मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है, इसमें भी सुप्रीम कोर्ट ने 31661 पदों पर भर्ती की छूट दी है. योगी  सरकार अब उन्हीं 31,661 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया को एक सप्ताह में पूरी करेगी. इसके बाद के बचे पदों पर भर्ती सुप्रीम कोर्ट के स्पष्ट आदेश के बाद ही होगी.

यूपी सरकार ने यह भी कहा है कि 31661 पदों पर होने वाली यह भर्ती प्रक्रिया एक सप्ताह में ही पूरी कर ली जाए जबकि 69 हजार में से अन्य सभी बचे हुए पद शिक्षामित्रों के लिए रोके गए हैं. 

यह भी पढ़ेंः 

 

ट्रेंडिंग न्यूज़