नई दिल्लीः उत्तराखंड के कोरोना वॉरियर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है. उत्तराखंड सरकार ने तय किया है कि कोरोना वॉर्ड में काम करने वाले हर कर्मी को 11000 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. मुख्यमंत्री कार्यालय ने मंगलवार शाम को इसकी घोषणा की है. इस ऐलान के मुताबिक, प्रोत्साहन राशि पाने के दायरे में कोरोना वॉर्ड में नियुक्त किए गए डॉक्टर्स, कंपाउंडर, नर्स, सफाई कर्मी आदि सभी शामिल होंगे.
Uttarakhand CM Trivendra Singh Rawat announces Rs 11,000 each as appreciation amount for doctors and health care workers deployed in COVID wards. All Corona warriors related to Health Department will be given certificates: Uttarakhand Chief Minister's Office (CMO)
(File photo) pic.twitter.com/tnKrcDZGCB
— ANI (@ANI) February 2, 2021
कोरोना वॉरियर्स को सम्मान और उनके प्रोत्साहन किए जाने की दिशा में इसे एक सार्थक और बेहतर कदम माना जा रहा है. सरकार के इस कदम से कोरोना वॉर्ड में काम करने वाले उन तमाम कर्मियों को राहत मिलेगी, जो लगातार पिछले कई महीनों से जी-जान लगाकार कोरोना पीड़ितों की देखभाल और उनके इलाज में जुटे थे.
मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से कहा गया है कि सभी कोरोना वॉरियर्स जो स्वास्थ्य विभाग से जुड़े रहे हैं या जिन्हें कोरोना वॉर्ड में नियुक्त किया गया था, उन्हें सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा.
उत्तराखंड सरकार पहले भी ला चुकी है योजनाएं
इसके पहले भी उत्तराखंड सरकार कोरोना वॉरियर्स के लिए कई तरह की योजनाएं ला चुकी है. कोरोना के शुरुआती दौर में ही सरकार ने सम्मान निधि दिए जाने का फैसला किया था.
उत्तराखंड सरकार ने फैसला लिया था कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम और बचाव में जुटे सरकारी कर्मचारियों, संविदा, आउटसोर्स कर्मियों सहित मीडियाकर्मी व अन्य कोरोना योद्धाओं की मौत पर 10 लाख रुपये की सम्मान निधि दी जाएगी.
निशुल्क इलाज का भी किया था प्लान
सरकार ने इससे पहले चार लाख रुपये की बीमा योजना की भी घोषणा की थी. हालांकि उसकी जगह बाद में कोरोना योद्धाओं की जान का नुकसान होने पर मुख्यमंत्री राहत कोष से ढाई गुना अधिक धनराशि देने का ऐलान किया गया था. सरकार ने यह भी तय किया था कि कोरोना वॉरियर्स के संक्रमित होने पर सरकार उनका निशुल्क इलाज कराएगी.
यह भी पढ़िएः खुशखबरी: सरकारी विभागों में मार्च तक 1.4 लाख नई नौकरियां!
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.