नई दिल्ली: भारत सरकार की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी को संसद में बजट पेश किया. इस बजट में सरकारी विभागों में एक लाख से अधिक सरकारी नौकरियों के सृजन की जानकारी भी दी गई. सरकार ने आगामी वित्तीय वर्ष में सरकारी विभागों में नौकरियों के बढ़ने की भी संभावना जताई है.
क्या कहते हैं बजट दस्तावेज
वित्तीय वर्ष 2021-22 के बजट में सरकारी विभागों में मार्च, 2019 से लेकर मार्च, 2021 के बीच सरकारी विभागों में 1.4 लाख नौकरियां जुड़ने का अनुमान है. मार्च, 2019 में सरकारी विभागों में कर्मचारियों की संख्या लगभग 32,71,113 थी. मार्च, 2021 तक यह आंकड़ा 34,14,226 तक पहुंचने की संभावना जताई जा रही है. इन दो सालों के अंतराल में सरकारी विभाग में 1,43,113 नौकरियां बढ़ने का अनुमान है.
यह भी पढ़िए: PM Ujjwala Yojana: एक करोड़ परिवारों को मिलेगा मुफ्त रसोई गैस कनेक्शन
किन क्षेत्रों में बढ़ी हैं नौकरियां
वित्तीय वर्ष 2021-22 के बजट में मार्च, तक 1.4 लाख नौकरियां बढ़ने का अनुमान है. कई सरकारी विभागों में मार्च, 2019 के बाद से नए कर्मचारियों की भर्ती हुई है. इस दो साल के अंतराल में नागर विमानन मंत्रालय में 2,312 नौकरियां बढ़ने का अनुमान है. रक्षा मंत्रालय में भी दो सालों के अंतराल में नौकरियों में भारी वृद्धि का अनुमान है. मार्च, 2019 में रक्षा मंत्रालय में कर्मचारियों की संख्या 80,463 थी. मार्च, 2021 में यह आंकड़ा 93,000 तक पहुंचने का अनुमान है.
संस्कृति मंत्रालय में दो वर्षों में 3,638 नौकरियां बढ़ने का अनुमान है. पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय में 2,859 नौकरियां बढ़ने का अनुमान है. पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय में मार्च, 2021 तक 2,263 सरकारी नौकरियां बढ़ने का अनुमान है. इसी तरह विदेश मंत्रालय में 2,204, वाणिज्य विभाग में 2,139 और इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय में 1,452 सरकारी नौकरियां बढ़ने का अनुमान है.
यह भी पढ़िए: CBSE: बोर्ड परीक्षा की डेट शीट जारी, ऐसे करें डाउनलोड
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.