Valentine's Day Grooming tips: जानिए हैंडसम दिखने के तरीके

वैलेंटान्स डे (Valentine's Day) पर अच्छा दिखने के लिए लड़कियां काफी दिन पहले से ही फेशियल से लेकर अपने कपड़ों और मेकअप पर खास ध्यान देने लगती हैं, जबकि कम ही लड़के अपनी ग्रूमिंग (Grooming) पर ध्यान देते हैं. ऐसे में वह भी इन आसान टिप्स को फॉलो कर हैंडसम दिख सकते हैं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Feb 9, 2021, 04:53 PM IST
  • वैलेंटाइन्स डे के लिए प्यार करने वालों ने पहले से ही तैयारियां शुरू कर दी हैं
  • इस दिन लड़कियां ही नहीं, लड़के भी अपनी ग्रूमिंग पर खास ध्यान जरूर दें
Valentine's Day Grooming tips: जानिए हैंडसम दिखने के तरीके

नई दिल्ली: वैलेंटाइन्स डे (Valentine's Day) में अब कुछ ही दिन बाकी रह गए है. ऐसे में प्यार करने वालों ने अपने इस दिन को खास बनाने के लिए पहले से ही तैयारियां शुरू कर दी हैं. इस दिन लड़के-लड़कियां एक दूसरे के गिफ्ट्स (Gifts) के अलावा खुद को अच्छा दिखाने की भी काफी तैयारी करते हैं. ऐसे में लड़कियों के पास खुद को अच्छा दिखाने के लिए मेकअप, हील्स और खूबसूरत कपड़ो जैसी कई चीजें होती है, लेकिन लड़के इस पर कम ही ध्यान देते है. आज हम लड़कों को कुछ ऐसे टिप्स देने जा रहे हैं, जिन्हें फॉलो कर वह और भी हैंडसम दिख सकते हैं.

स्क्रबिंग

सर्दियों की वजह से हमारी स्किन बेजान और खुश्क दिखने लगती है. ऐसे में ग्लोइंग स्किन पाने के लिए स्क्रब (Scrub) करना बहुत जरूरी हो जाता है. इसकी वजह से न सिर्फ आपकी स्किन साफ दिखेगी, बल्कि आप हैंडसम और स्टाइलिश भी दिखेंगे.

स्क्रब हमारे चेहरे की गंदगी और डेड स्किन निकालकर चेहरा फिर से ग्लोइंग बना देता है.

दाढ़ी सेट करवाएं

आज कल बीयर्ड लुक काफी ट्रेंड में है, जिसे लड़कियां काफी पसंद भी करती हैं. अगर आपकी भी भरी हुई दाढ़ी है तो पहले इसे अच्छी तरह सेट करवा लें.

वहीं, अगर आप क्लीन शेव हैं तो कोई नया एक्सपेरीमेंट न करें.

आईब्रो

अगर हमारी आईब्रो अच्छी है तो चेहरा  बिना ज्यादा कुछ किए ही अच्छा दिखने लगता है. दूसरी ओर लड़के इस पर कम ही ध्यान देते हैं, जो आपके लुक्स के साथ लापरवाही है.

वैलेंटाइन्स डे के मौके पर डेट पर जाने से पहले अपनी आईब्रो सेट करवाएं. बहुत पतली आईब्रो न बनवाएं, सिर्फ बिखरी आइब्रो को ही थोड़ा सा ट्रिम कर लें. 

परफ्यूम

आप ऐसा परफ्यूम चुने जिसकी खुशबू तीव्र न हो. हमारी खुशबू किसी को भी दीवाने बनाने के लिए काफी है. इसका मतलब यह बिल्कुल नहीं है कि आप बिना सोचे ही खास दिन की वजह से परफ्यूम में पूरा नहा लें.

आपको थोड़ा ही परफ्यूम छिड़कना है. इसे सिर्फ अपनी गर्दन, छाती और कानों के पीछे लगाएं.

हेयर स्टाइल

हेयर स्टाइल परफेक्ट बनाना कई बार काफी मुश्किल हो जाता है, लेकिन इसका अर्थ यह बिल्कुल नहीं है कि आप अपने बालों को सेट करने के लिए बहुत सारे जेल का इस्तेमाल करें. ऐसा करने पर आपके बाल आप भद्द दिख सकते है.

ज्यादा कोई एक्सपेरिमेंट किए बिना वही हेयर स्टाइल बनाए जो आपके चेहरे पर जचता है.

ये भी पढ़ें- गुलाब की पत्तियां लगाएंगी आपकी खूबसूरती में चार चांद, इस तरह करें इस्तेमाल

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़