नई दिल्लीः देशभर में मौसम में तेजी से बदल रहा है. जहां पहाड़ी इलाकों में लगातार बर्फबारी हो रही है वहीं, मैदानी इलाकों में भी शीतलहर का दौर शुरू हो चुका है. ठंडी हवा चल रही है और हाड़ कंपाने वाली सर्दी की ओर मौसम बढ़ रहा है. उत्तराखंड में बद्रीनाथ मंदिर बर्फ की चादर से ढक गया.
12 दिसंबर शनिवार को दिल्ली, यूपी समेत कई राज्यों में हल्की बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 2 घंटों के दौरान दक्षिण-दिल्ली, दक्षिण-पश्चिम दिल्ली, द्वारका और IGI हवाईअड्डे पर हल्की बारिश हो सकती है.
दिल्ली को प्रदूषण से मिल सकती है राहत
हिमालयी क्षेत्र से पश्चिमी विक्षोभ के गुजरने के चलते राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और इसके पड़ोसी शहरों में 11-12 दिसंबर को हल्की बारिश होने का अनुमान था. जबकि जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी हो रही है. मौसम विभाग की ओर से जारी किए बयान के मुताबिक, दिल्ली के कुछ इलाकों में कोहरा, हल्की बारिश और बादल छाए रहे.
भारत के मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को हल्की बारिश या बूंदा-बांदी के साथ न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहेगा. पिछले काफी दिनों से दिल्ली की हवा गंभीर श्रेणी में बनी हुई है. ऐसे में हल्की बारिश से दिल्लीवासियों को प्रदूषण से भी राहत मिल सकती है.
12-12-2020; 0805 IST; Thunderstorm with light to moderate intensity rain would occur over Isolated parts of South-Delhi, Northeast Delhi, East Delhi, Noida, Gr Noida,Dadri, Ghaziabad,Meerut,Grahmukteshwar,Indirapuram, Chapraula, Modinagar, Pilakhua,Nazibabad during next 2 hours. pic.twitter.com/ibeOk9CVqX
— India Meteorological Department (@Indiametdept) December 12, 2020
बिहार में छाया कोहरा और धुंध
बिहार में कोहरे की धुंध से कई इलाकों में विजिबिलिटी बेहद कम है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कोहरे की घनी परत के कारण विजिबिलिटी जीरो होने से यातायात प्रभावित हुआ है. मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि फिलहाल अगले 2-3 दिनों तक कोहरे और धुंध से राहत नहीं मिलेगी.
वहीं राजधानी पटना के मौसम विज्ञान केंद्र ने बिहार के सभी जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है. बताया जा रहा है कि अगले दो दिन पटना का अधिकतम तापमान 24 डिग्री और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस पहुंच सकता है.
मुंबई और मध्य प्रदेश का हाल
मुंबई और मध्य प्रदेश में भी बारिश का आलम है. मुंबई और मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में शनिवार को हल्की बारिश हुई तथा उत्तर भारत में हिमाचल प्रदेश को छोड़ कर अन्य राज्यों में तापमान सामान्य से अधिक दर्ज किया गया. हिमाचल प्रदेश में शीतलहर के कारण तापमान में कुछ कमी दर्ज की गई.
अरब सागर और उसके दक्षिण पश्चिम क्षेत्र के ऊपर बने हवा के कम दबाव के क्षेत्र के कारण मुंबई और आसपास के इलाकों में तथा पश्चिमी मध्य प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों और भोपाल में हल्की बारिश हुई.
यह भी पढ़िएः Weather Update: उत्तर भारत के इन राज्यों में बारिश का अनुमान और बढ़ेगी ठिठुरन
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा...