नई दिल्लीः World Hindi Day 2024: हम भारतवासियों के लिए हिंदी केवल एक भाषा नहीं, बल्कि यह हमारी पहचान है. आज बुधवार 10 जनवरी को विश्व हिंदी दिवस मनाया जा रहा है. हिंदी भाषा की लिपि देवनागरी है. यह भारत की राजभाषा और आधिकारिक भाषा है. 14 सितंबर 1949 में हिंदी को राजभाषा घोषित किया गया था. इसी वजह से हर साल 14 सितंबर को हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाता है. हिंदी भारत के अलावा भी विश्व के कई अन्य देशों में धीरे-धीरे अपनी पांव पसार रही है.
क्यों मनाया जाता है हिंदी दिवस
भारत से विदेशों में जाकर रहने वाले लोगों ने विदेशों में भी हिंदी को एक अलग पहचान दिलाई है. भारत के बाहर अन्य देशों में हिंदी भाषा को लोकप्रिय बनाने और इसे एक खास दर्जा दिलाने के लिए हर साल 10 जनवरी को विश्व हिंदी दिवस मनाया जाता है. हर साल हिंदी दिवस की थीम अलग-अलग होती है. इस साल इसकी थीम हिंदी पारंपरिक ज्ञान और कृत्रिम बुद्धिमत्ता पर केंद्रित है.
टॉप पांच भाषाओं में शामिल है हिंदी
हिंदी विश्व की सबसे ज्यादा बोली जाने वाली टॉप पांच भाषाओं में एक है. भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह ने हिंदी के प्रचार-प्रसार के लिए साल 2006 में हर साल 10 जनवरी को विश्व हिंदी दिवस मनाने का ऐलान किया था. वहीं, पहली बार विश्व हिंदी सम्मेलन 10 जनवरी 1975 को नागपुर में आयोजित हुआ था. यही कारण है कि हर साल 10 जनवरी को विश्व हिंदी सम्मेलन के रूप में मनाया जाता है.
फिजी में आधिकारिक भाषा है हिंदी
संविधान के अनुच्छेद 343 और 351 के अनुसार राजभाषा हिंदी का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करते हुए इसका प्रचार-प्रसार करने का हमें संवैधानिक और प्रशासनिक उत्तरदायित्व सौंपा गया है. 10 जनवरी को भारत के चप्पे-चप्पे में बहुत धूमधाम से मनाया जाता है. इस दिन विद्यालयों और विश्वविद्यालयों में हिंदी से जुड़े कई तरह के कार्यक्रम कराए जाते हैं. हिंदी अब भारत ही नहीं, बल्कि विश्व के कई देशों में पढ़ाई जाने लगी है. फिजी में तो इसे आधिकारिक भाषा का दर्जा हासिल है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.