Xiaomi 11T series: 15 सितंबर को लॉन्च होगा 11T और 11T Pro, ये हैं Smartphones की खूबियां

Xiaomi 11T series: इन स्मार्टफोन में तीन कलर ऑप्शन होंगे. ये सेलेस्टियल ब्लू, वाईट और ग्रे है. दोनों स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप हो सकता है. इसमें 108 एमपी का प्राइमरी सेंसर शामिल है.   

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Sep 11, 2021, 09:54 PM IST
  • जानिए शाओमी के नए स्मार्टफोन की खासियतें
  • मोबाइल में होगी 5000 एमएएच की बैटरी
Xiaomi 11T series: 15 सितंबर को लॉन्च होगा 11T और 11T Pro, ये हैं  Smartphones की खूबियां

नई दिल्लीः स्मार्टफोन कंपनी शाओमी अपने नेक्स्ट-जेनरेशन फ्लैगशिप मॉडल 11T सीरीज को 15 सितंबर को लॉन्च करने की तैयारी में है. कंपनी 11T Pro सीरीज भी पेश करेगी. इनमें एंड्रॉयड ओएस अपग्रेड और चार साल का सिक्योरिटी अपडेट मिलेगा. 

तीन कल ऑप्शन मिलेंगे
इन स्मार्टफोन में तीन कलर ऑप्शन होंगे. ये सेलेस्टियल ब्लू, वाईट और ग्रे है. दोनों स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप हो सकता है. इसमें 108 एमपी का प्राइमरी सेंसर शामिल है. शाओमी 11T और 11T Pro 5जी सपोर्ट मीडियाटेक चिपसेट और स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर से 8 जीबी रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज के साथ पावर के साथ आ सकता है. स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11-बेस्ड एमआईयूआई 12.5 पर चलेंगे. इनकी बैटरी 5,000 एमएएच की होगी. 11T Pro के साथ 120 वॉट का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है.

यह भी पढ़िएः 14 सितंबर को लॉन्च होगा Apple iPhone 13, जानिए इसके फीचर

दो स्टोरेज वेरिएंट में मिलेगा डिवाइस
दोनों डिवाइस में 6.67-इंच एमोलेड डिस्प्ले और 6.67-इंच ओएलडी स्क्रीन होगा. इसमें फुल-एचडी + (1080एक्स 2460 पिक्सल) रिजॉल्यूशन और 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट होगा. ये दोनों डिवाइस दो स्टोरेज वेरिएंट में आएगा. बेस मॉडल में 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज होगा. हाई-एंड वेरिएंट में 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज है. 

नौ मॉडलों पर पहले मिलेगा अपडेट
कंपनी के नौ मॉडलों पर पहले अपडेट मिलेगा. इनमें एमआई 11, एमआई 11 अल्ट्रा, एमआई 11आई, एमआई11एक्स प्रो, एमआई 11एक्स, एमआई 10टी प्रो, एमआई 10टी, एमआई 10 प्रो और एमआई 10 शामिल है. वहीं, कंपनी की ओर से कहा गया है कि स्मार्टफोन हार्डवेयर में निरंतर सुधार के साथ, स्मार्टफोन का लाइफ साइकल धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है, जिसका मतलब है यूजर्स को अपने स्मार्टफोन को बार-बार बदलने की जरूरत नहीं है.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़