इस प्राइवेट बैंक ने बढ़ाई ब्याज दर, अगर लिया है लोन तो देनी होगी ज्यादा ईएमआई

महंगे होते लोन के बीच एक और बुरी खबर यह है कि, प्राइवेट सेक्टर के प्रमुख बैंक यस बैंक ने भी अपने ग्राहकों के लिए लोन को महंगा कर दिया है. अगर आपने भी यस बैंक से किसी भी तरह का लोन ले रखा है तो आपके लिए भी ईएमआई चुकाना महंगा होने वाला है.   

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jul 3, 2022, 01:58 PM IST
  • यस बैंक ने भी महंगा किया लोन
  • एमसीएलआर रेट में किया इजाफा
इस प्राइवेट बैंक ने बढ़ाई ब्याज दर, अगर लिया है लोन तो देनी होगी ज्यादा ईएमआई

नई दिल्ली. पिछले महीने आरबीआई द्वारा रेपो रेट बढ़ाने के बाद कई सारे बैंकों द्वारा लोन की ब्याज दरों को बढ़ा दिया गया है. जिससे आम आदमी पर अब ईएमआई का बोझ पहले से भी ज्यादा बढ़ गया है. 

महंगे होते लोन के बीच एक और बुरी खबर यह है कि, प्राइवेट सेक्टर के प्रमुख बैंक यस बैंक ने भी अपने ग्राहकों के लिए लोन को महंगा कर दिया है. अगर आपने भी यस बैंक से किसी भी तरह का लोन ले रखा है तो आपके लिए भी ईएमआई चुकाना महंगा होने वाला है. 

यस बैंक ने महंगा किया लोन

प्राइवेट सेक्टर बैंक यस बैंक ने अपने ग्राहकों को तगड़ा झटका दिया है. बैंक ने अपने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लैंडिंग रेट में बढ़ोतरी करने का फैसला किया है. बैंक ने इस नए एमसीएलआर को 1 जुलाई 2022 से ही लागू कर दिया है. 

बैंक द्वारा एमसीएलआर रेट में बढ़ोतरी के बाद से ग्राहकों पर अधिक ईएमआई का बोझ बढ़ेगा. इसमें ओवरनाइट लोन का एमसीएलआर रेट 7.6 फीसदी है. वहीं बैंक का एक महीने का एमसीएलआर रेट 8.25 फीसदी है, जबकि 6 महीने का 8.70 फीसदी और एक साल का 8.95 फीसदी है. यस बैंक के ग्राहकों को अब ग्राहकों को 8.75 ब्याज दर ऑफर कर रहा है. वहीं बैंक का बीपीएलआर रेट 19.75 फीसदी है.

जानें क्या होता है एमसीएलआर रेट

एमसीएलआर रेट वह बेंचमार्क ब्याज दर हैं जो बैंक किसी भी ग्राहको को लोन देते वक्त कम से कम लेता है. इसके बाद मार्केट का फ्लोटिंग रेट ऐड किया जाता है. एमसीएलआर किसी भी लोन जैसे होम लोन, कार लोन आदि की सबसे न्यूनतम सीमा होती है. एमसीएलआर के बढ़ने के बाद से लोगों की लोन की ब्याज दरों में फर्क दिखता ही है और आप पर लोन का बोझ बढ़ता है.

यह भी पढ़ें: फॉर्म 16 के बिना भी दाखिल कर सकते हैं आईटीआर, बस फॉलो करना होगा ये आसान प्रॉसेस

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़