नई दिल्ली. कहा जाता है कि इलाज से परहेज जरूरी अर्थात परहेज कर लेंगे तो इलाज की जरूरत ही नहीं पड़ेगी. ठीक ऐसी ही स्थिति कोरोना संक्रमण के साथ भी है. और यही परहेज कोरोना की दवा भी है. बस तीन बातों का ध्यान रखें और कोरोना से बचे रहें.
अनलॉक-4 आ चुका है
ध्यान रखें अनलॉक-4 आ चुका है. आपने स्वस्थ रह कर अनलॉक -1, अनलॉक -2 और अनलॉक -3 को पार कर लिया है. ज़िंदा रहने या कहें कि स्वस्थ रहने की दौड़ में ये तीन इम्तिहान थे आपके लिए जिन्हें आपने पास कर लिया है. और आसान शब्दों में कहें तो कोरोना काल में ये तीन कोरोना टेस्ट आपके निगेटिव रहे अर्थात आप हेल्थ पॉज़िटिव हैं. अब अनलॉक-4 में भी हेल्थ पॉज़िटिव ही रहना है और वो आप कैसे करेंगे आगे पढ़िए.
तीन बातें साथ चलानी हैं
तीन बातें याद रखनी होंगी. अनलॉक -4 और अनलॉक 5 में भी आपके लिए तीन बातें उतनी ही ज़रूरी रहेंगी जितनी वो कोरोना शुरू होने से लेकर आज तक रही हैं आपके लिए. याद रखिये आपको तीन कोरोना वैक्सीन रोज़ लगानी हैं. घर से निकलते ही मास्क, ग्लव्स और सोशल डिस्टेंसिंग आपके साथ होने चाहिए. मास्क और ग्लव्स आपको वायरस से बचाएंगे और सोशल डिस्टेंसिंग कोरोना संक्रमण को आपसे दूर रखेगा.
लीजिये परिवार की जिम्मेदारी
ये तीन कोरोना वैक्सीन आपको इसलिए लगानी हैं क्योंकि आप घर से बाहर निकलते हैं. आपके अतिरिक्त आपके परिवार के जो भी लोग घर से बाहर जाते हों उनको भी यही तीनों कोरोना वैक्सीनों का ध्यान रखना होगा. एक मछली सारे तालाब को गंदा कर देती है. इस कहावत के मुताबिक एक व्यक्ति आपके पूरे परिवार को संक्रमित कर सकता है. इसलिए आपको अपने परिवार की जिम्मेदारी स्वयं लेनी होगी और सुनिश्चित करना होगा कि आपके घर के दरवाजे से कोरोना वायरस आपके घर के अंदर कभी न दाखिल हो सके.