नई दिल्ली: बॉलीवुड अदाकारा ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) और अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) की लाडली आराध्या बच्चन (Aaradhya Bachchan) का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो की खास बात यह है कि इसमें आराध्या को मंच पर ठुमके लगाते हुए देखा जा रहा है. इसमें वह पापा अभिषेक की फिल्म 'दोस्ताना' (Dostana) के सुपरहिट गाने 'देसी गर्ल' (Desi Girl) पर थिरक रही हैं.
ऐश्वर्या-अभिषेक ने भी लगाए ठुमके
इस वीडियो में आराध्या के साथ मम्मी ऐश्वर्या और अभिषेक भी थिरक रहे हैं. अपनी लाडली को स्टेज पर थिरकते देख ऐश्वर्या यहां इतनी खुश हो गईं कि उन्होंने मंच पर ही छट से आराध्या को गले लगा लया.
कजिन का शादी में पहुंची थीं ऐश्वर्या
बता दें कि कुछ दिन पहले ही ऐश्वर्या अपनी मौसी की बेटी श्लोका शेट्टी (Shloka Shetty) की शादी में शरीक होने के लिए बेंगलुरु पहुंची थीं.
इस फंक्शन की कई तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं. आराध्या का यह वीडियो भी श्लोका की शादी की प्री-वेडिंग फंक्शन का ही है.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss के घर से निकलते ही Rubina Dilaik की Pawri Ho Rahi Hai
खूबसूरत दिख रही हैं आराध्या
आराध्या ने यहां लाल रंग का खूबसूरत गाउन पहना है, जबकि ऐश्वर्या ऑफ व्हाइट कलर का लहंगा पहने दिख रही हैं.
इसके अलावा ऐश्वर्या ने श्लोका की शादी में लाल रंग का लहंगा पहना है. जिसमें फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.
कोरोना की चपेट में आई थीं आराध्या
गौरतलब है कि पिछले साल आराध्या और ऐश्वर्या कोरोना वायरस की चपेट में आने की वजह से सुर्खियों में छा गई थीं. इसके बाद दोनों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. उनके अलावा अभिषेक बच्चन और महानायक अमिताभ बच्चन भी कोरोना वायरस की चपेट में आए थे.
इन फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं ऐश्वर्या
वहीं दूसरी ओर ऐश्वर्या के फिल्मी करियर पर चर्चा करें तो जल्द ही उन्हें अनुराग कश्यप की फिल्म 'गुलाब जामुन' में देखा जाने वाला है. इस फिल्म में उनके साथ अभिषेक बच्चन भी दिखेंगे. इसके अलावा ऐश मणिरत्नम के निर्देशन में बन रही तमिल फिल्म 'पोन्नियिन सेल्वन' में भी नजर आएंगी.
ये भी पढ़ें- Ind Vs Eng: तीसरे टेस्ट मुकाबले से पहले बॉलिंग करते दिखें Virat Kohli, वीडियो वायरल
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.