ट्विटर के बाद इंस्टाग्राम पर भी बढ़ी कंगना की मुश्किलें, तो फूट पड़ा गुस्सा

एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आती हैं. कुछ ट्वीट की वजह से कंगना के ट्विटर अकाउंट को सस्पेंड कर दिया गया है. जिसके बाद एक्ट्रेस इंस्टाग्राम पर सक्रिय है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : May 9, 2021, 05:42 PM IST
  • इंस्टाग्राम ने डिलीट किया कंगना का पोस्ट
  • ट्विटर के बाद इंस्टाग्राम पर फूटा कंगना का गुस्सा
ट्विटर के बाद इंस्टाग्राम पर भी बढ़ी कंगना की मुश्किलें, तो फूट पड़ा गुस्सा

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आ रही हैं. अपने ट्वीट की वजह से कंगना का ट्विटर अकाउंट को कुछ दिनों पहले ही सस्पेंड कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें-विराट-अनुष्का के 'कीटो अभियान' को मिला चहल का साथ, दिए 95000 रुपये दान.

जिसके बाद एक्ट्रेस (Kangana Ranaut Post) देश से जुड़े मुद्दे और अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी चीजों को इंस्टाग्राम के जरिए अपने फैंस और लोगों से शेयर कर रही हैं. लेकिन लगता है कुछ ही दिनों में  कंगना का मन इंस्टाग्राम पर हट गया है.

दरअसल कंगना (Kangana Ranaut Instagram) के एक पोस्ट को इंस्टाग्राम ने डिलीट कर दिया जिसके बाद एक्ट्रेस ने स्टोरी शेयर कर अपनी नाराजगी जाहिर की है. कंगना ने लिखा है कि इंस्टाग्राम ने मेरी एक पोस्ट डिलीट कर दी है क्योंकि मैंने कोविड को खत्म करने की धमकी दी थी जिससे किसी की भावना आहत हो गई है.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kangana Ranaut (@kanganaranaut)

इसके साथ ही एक्ट्रेस ने लिखा कि अब तक कम्यूनिस्ट और आतंकवादियों से सहानुभूति रखने वालों के बारे में सुना था लेकिन कोविड के भी फैन क्लब है! अभी इंस्टा पर आए दो ही दिन हुए हैं लेकिन यहां हफ्ते भर रूकना भी मुश्किल है.

ये भी पढ़ें-IPL स्थगित होते ही कुछ इस तरह से बुमराह और संजना का दिखा प्यार.

बता दें कि हाल ही में कंगना कोविड पॉजिटिव पाई गई हैं जिसके बाद होम क्वारंटीन में एक्ट्रेस अपना समय बिता रही हैं. कंगना ने एक पोस्ट शेयर कर अपने फैंस के साथ यह जानकारी शेयर की थी. 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

 

 

ट्रेंडिंग न्यूज़