नई दिल्ली: टीवी और बॉलीवुड में अपनी अदाकारी का जादू चला चुकीं एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी (Anita Hassanandani) पिछले कुछ समय से अपने परिवार के साथ ही पूरा वक्त बिता रही हैं. हालांकि, इसके अलावा वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और लगातार पति रोहित रेड्डी और बेटे आरव के साथ फोटोज शेयर करती रहती हैं. हाल ही में वह परिवार के साथ वेकेशन बिताने के लिए निकली हैं.
एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं अनीता
गुरुवार को अनीता, पति रोहित और बेटे के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं. इस दौरान सभी की नजरें अनीता के लुक पर आकर टिक गई. उन्होंने यहां लॉन्ग लूज शर्ट पहनी हुई थी.
उनकी शर्ट इतनी लंबी है कि उन्होंने बॉटम में इसके साथ क्या कैरी किया है वो दिखाई ही नहीं दे रहा. उन्होंने अपने बालों को खुला छोड़ा है और स्लीपर पहनी हुई है. अनीता यहां नो-मेकअप लुक में नजर आईं.
लुक की वजह से ट्रोल हुईं अनीता
अनीता और रोहित ने एयरपोर्ट पर पैपराजी को कई पोज भी दिए. इसके बाद दोनों गोवा के लिए रवाना हो गए हैं. इस लुक में अनीता की कई फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. हालांकि, कई यूजर्स को उनका ये लुक कुछ खास पसंद नहीं आ रहा है. कई लोगों ने अनीता को उनके लुक की वजह से ट्रोल भी करना शुरू कर दिया है.
लोगों ने किए ऐसे कमेंट्स
अनीता को ट्रोल करते हुए एक यूजर ने कमेंट में लिखा, 'अरे नीचे पैंट पहनना भूल गईं क्या?' वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा, 'मतलब कुछ भी पहन लो और उसे फैशन का नाम दे दो.' लगातार इस वायरल वीडियो पर यूजर्स के कमेंट्स आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें- दिशा पाटनी फिर हुईं बोल्ड, स्लीवलेस ब्रालेट में दिए ऐसे पोज
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.