VIDEO: सोनाली फोगाट का आखिरी वीडियो हुआ वायरल, मौत से कुछ घंटे पहले किया था शेयर

भाजपा नेता और सोशल मीडिया स्टार सोनाली फोगाट के निधन की खबर से फैंस स्तब्ध हैं. सोनाली फोगाट सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती थीं. मौत से चंद घंटे पहले भी उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया था, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Aug 23, 2022, 04:31 PM IST
  • सोनाली का आखिरी वीडियो हो रहा वायरल
  • इंस्टा पर मौत से चंद घंटे पहले किया था पोस्ट
VIDEO: सोनाली फोगाट का आखिरी वीडियो हुआ वायरल, मौत से कुछ घंटे पहले किया था शेयर

नई दिल्ली: 'बिग बॉस 14' कंटेस्टेंट, भाजपा नेता और टिक टॉक स्टार सोनाली फोगाट का (Sonali Phogat death) के निधन की खबर से फैंस स्तब्ध हैं. उन्होंने 42 साल की उम्र में हमेशा के लिए अपनी आंखें मूंद ली. सोनाली ने सोमवार की रात गोवा में अंतिम सांस ली. गोवा पुलिस ने जानकारी साझा की कि उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई है.

सोनाली फोगाट ने कहा दुनिया को अलविदा

सोनाली फोगाट सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती थीं. मौत से चंद घंटे पहले भी उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया था, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह बिंदास और बेबाक अंदाज में नजर आ रही हैं. उन्हें देखकर किसी भी तरह यह अंदाजा नहीं लगाया जा सकता कि वह बीमार थीं. 

बिंदास अंदाज में दिखीं सोनाली

इस आखिरी वीडियो को देखने के बाद फैंस सदमे में हैं. वीडियो में सोनाली व्हाइट शर्ट और ब्राउन पैंट पहने दिखाई दे रही हैं. इसके साथ उन्होंने पिंक दुपट्टे से सिर पर साफा बांधा हुआ है.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sonaliiphogat (@sonali_phogat_official)

वीडियो में वह वॉक करती नजर आ रही हैं और बैकग्राउंट में गाना चल रहा है, 'रुख से जरा नकाब उठा दो मेरे हुजूर, जलवा फिर एक बार दिखा दो मेरे हुजूर...' 

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

हर किसी के लिए यह यकीन कर पाना मुश्किल हो रहा है कि सोनाली इस दुनिया को अलविदा कह गई हैं. अब सोनाली का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. उनके इस वीडियो पर फैंस शोक जाहिर कर रहे हैं.

ये भी पढे़ं- ईशा गुप्ता ने फिर चलाया हुस्न का जादू, फ्लॉन्ट किया परफेक्ट फिगर

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़