नई दिल्ली: ‘चिंकी-मिंकी’ (Chinki Minki) के नाम फेमस सुरभि (Surabhi) और समृद्धि (Samriddhi) सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. उनके डांस वीडियो और फोटोज ने इंटरनेट पर धमाल मचाया हुआ है. इन जुड़वा बहनों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह जैस्मीन भसीन के लेटेस्ट सॉन्ग ‘पानी दी गल' पर डांस कर रही हैं.
सुरभि और समृद्धि ने किया पानी दी गल सॉन्ग पर डांस
सुरभि और समृद्धि ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो को फैंस द्वारा काफी पसंद किया जा रहा हैं और फैंस खूब प्यार लूटा रहे हैं. वीडियो में दोनों की केमिस्ट्री वाकई तारीफ के लायक है. फैंस डांस के साथ-साथ इन बहनों की खूबसूरती की भी तारीफ कर रहे हैं. अब तक इस वीडियो को डेढ़ लाख से भी ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं.
ये भी पढ़ें- राम कपूर ने नर्स को किया खूब परेशान, वैक्सीन पास आते ही बच्चों की तरह रोए
सोशल मीडिया पर केमिस्ट्री को पसंद किया जा रहा है
वीडियो में आउटफिट की बात करें तो ‘चिंकी-मिंकी’ पीले रंग के टॉप और शॉर्ट्स में नजर आ रही हैं. वीडियो शेयर कर सुरभि और समृद्धि ने लिखा, 'Our Current Favourite Song'.. वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है. बता दें कि सुरभि (Surabhi) और समृद्धि (Samriddhi) ने पहचान ‘द कपिल शर्मा' शो से हासिल की.
ये भी पढ़ें- फिल्म 'वॉर' एक्ट्रेस Vaani Kapoor की फोटो ने बढ़ाया सोशल मीडिया का तापमान
सोशल मीडिया पर है बड़ी फैन फॉलोइंग
दोनों जुड़वा बहनें सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपनी डांस वीडियो और फोटोज शेयर करती हैं. सोशल मीडिया पर सुरभि और समृद्धि को लाखों लोग फॉलो करते हैं. अपने डांस के जरिए सुरभि और समृद्धि फैंस का खूब मनोरंजन करती हैं.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.