नई दिल्लीः दुनिया उम्मीदों पर ही टिकी है. यह एक ऐसा सत्य है जो सृष्टि के आरंभ के साथ ही स्थापित हो गया था. समय-समय पर यह सत्य फलीभूत होता है. Corona महामारी से यह पूरा विश्व लड़ रहा है. पिछले लगभग एक साल से हम केवल एक उम्मीद में हैं कि जल्द ही दुनिया पहले की तरह ही हो जाएगी,
सब ठीक होगा. इस Positive Thaught को जब किसी आधार पर बल मिलता है तो और खुशी होती है. ऐसा ही हुआ है UAE में. यहां एक बच्ची ने पैदा होते ही जो किया, उसे देखकर दुनिया वालों का उस पर दिल आ गया.
बच्ची ने जन्म लेते ही खींचा डॉक्टर का मास्क
जानकारी के मुताबिक, UAE के एक अस्पताल में जन्म लिया Ray of Hope यानी आशा की एक किरण ने. अस्पताल में एक बच्ची जन्मी और तुरंत बाद अपने डॉक्टर का मास्क खींचने लगी. यह प्यारी सी हरकत एक कैमरे में कैद हो गई और आशा-उम्मीद की खूबसूरत तस्वीर बनकर सोशल मीडिया पर तैर गई. इस मासूम की तस्वीर वायरल हो चुकी है.
अपने डॉक्टर का मास्क खींचती इस बच्ची की तस्वीर से दुनिया उस पल के करीब आने की उम्मीद लगा रही है.
लोगों ने कहा-हम भी जल्द ही मास्क उतारेंगे
यूएई में काम करने वाले एक गायनकोलॉजिस्ट ने इंस्टाग्राम और फेसबुक पर यह फोटो शेयर की है।. उन्होंने साथ में लिखा, 'हम सभी को एक संकेत चाहिए कि हम जल्द ही अपना मास्क हटाने जा रहे हैं. अब यह फोटो सोशल मीडिया पर हजारों लाइक्स बटोर रही है.
कुछ यूजर्स ने कहा कि उन्हें इस तस्वीर में बेहतर भविष्य की उम्मीद दिखती है. वहीं कुछ ने कहा कि साल 2020 ऐसा ही गुजरा है. एक यूजर ने लिखा कि इसे '2020 की तस्वीर' घोषित कर देना चाहिए. एक ने कमेंट किया कि बस 'हम सभी जल्द ही मास्क हटाएंगे.'
यह भी पढ़िएः अंडे से निकलते ही बेबी कोबरा फन फैलाकर हो गया खड़ा
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा...