क्रिकेट पिच के बाद किचन में हाथ आजमाते दिखें सुरेश रैना, बनाया मटर पनीर

 क्रिकेटर सुरेश रैना (Suresh Raina) ने जैसे ही मटर पनीर बनाया, उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Mar 21, 2021, 04:58 PM IST
  • सुरेश रैना ने बनाया मटर पनीर
  • IPL-2021 की तैयारियों में जुटे
क्रिकेट पिच के बाद किचन में हाथ आजमाते दिखें सुरेश रैना, बनाया मटर पनीर

नई दिल्ली: लंबे समय से क्रिकेटर सुरेश रैना (Suresh Raina) को खेलते हुए नहीं देखा गया है लेकिन रैना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आते हैं. कुछ निजी कारणों की वजह से रैना IPL का पिछला सीजन नहीं खेल पाए थे और दुबई से लौटकर वापस भारत आ गए थे.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Suresh Raina (@sureshraina3)

सुरैश रैना चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से आईपीएल में खेलते हैं. यूएई में टीम छोड़कर सुरैश रैना की देश वापसी से कई लोगों में नाराजगी भी देखी गई थी तो उनके फैंस को हताशा हाथ लगी. वहीं अब IPL 2021 की तैयारियां शुरू हो गई है.

ये भी पढ़ें-एक्टिंग के बाद डांसिंग के क्षेत्र में नाम कमाने उतरे Sidharth Shukla.

नीलामी से पहले ही चेन्नई सुपर किंग्स ने रैना को रिटेन कर लिया था और रैना इस साल सीएसके का अहम हिस्सा बना. क्रिकेट पिच पर कमाल दिखाने से पहले रैना किचन के अंदर अपना जलवा दिखा रहे हैं. पिछले लंबे समय से रैना किचन में हाथ आजमाते नजर आ रहे हैं.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Suresh Raina (@sureshraina3)

ये भी पढ़ें-प्रियंका चोपड़ा ने Oprah Winfrey के शो में शादी से जुड़े किए 5 बड़े खुलासे.

रविवार को रैना ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया. जिसमें क्रिकेटर मटर पनीर बनाते नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही कैप्शन में रैना ने लिखा है Sunday Brunch. वीडियो में देखा जा सकता है कि रैना पनीर के टुकड़े-टुकड़े कर रहे हैं और फिर सब्जी को बहुत ही प्यार से बना रहे हैं.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Suresh Raina (@sureshraina3)

रैना इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 14वें एडिशन की तैयारी में जुटे हुए हैं.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

 

ट्रेंडिंग न्यूज़