सपना चौधरी किसे दिल की बात सुनाने को हुईं बेताब, जबरदस्त डांस देखती रह गई पब्लिक

Sapna Choudhary Dance: हरियाणा क्वीन के नाम से मशहूर अपने डांस के जादू से लोगों के होश उड़ाने वाली सपना चौधरी ने एक बार फिर अपने ठुमकों से दिल लूट लिया. उनके अनोखे और दमदार डांस का हर कोई कायल है और कमर लचकाने का वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है, जिसे देख हर कोई देखता ही रह गया.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Mar 14, 2023, 04:44 PM IST
  • सपना चौधरी ने फिर बनाया अपने ठुमकों का दीवाना
  • जबरदस्त डांस देख हर कोई सपना को देखता रह गया
सपना चौधरी किसे दिल की बात सुनाने को हुईं बेताब, जबरदस्त डांस देखती रह गई पब्लिक

Sapna Choudhary Dance Video: अपने डांस के जादू से सपना चौधरी ने हर किसी के दिल में कब्जा कर रखा है. हरियाणा क्वीन के नाम से मशहूर सपना ने देख के हर कोने में अपने परफॉर्मेंस से अपना लोहा मनवाया है. उनके डांस को देखने के लिए लोगों में कितनी दीवानगी है, वो उनके किसी भी स्टेज शो में पहुंचकर देखा जा सकता है. उनकी अदाएं कतई कातिलाना हैं और स्टेज पर बिजली गिराने के लिए जानी जाने वाली सपना चौधरी का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. इस वीडियो में वो एक हरियाणवी गाने पर ठुमके लगाती नजर आ रही हैं.

महफिल में आग लगाने के लिए मशहूर हैं सपना
हरियाणा में अपनी डांस का जलवा बिखेरने के बार सपना के डांस परफॉर्मेंस की डिमांड देशभर में बढ़ गई है. बिहार, यूपी के साथ-साथ राजस्थान में भी उनकी लोकप्रियता खूब बढ़ चुकी है. उन्होंने स्टेज शो के जरिए दुनियाभर में एक नया मुकाम हासिल कर लिया. उनके डांस का वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर धूम मचाता रहता है. इस बार भी सपना का एक ऐसा ही डांस लोगों के दिलों पर जादू चला है. उन्होंने हरियाणवी सॉन्ग 'तुना-तुना' पर ऐसी कमर मटकाई कि हर कोई देखता रह गया. आप खुद इस वीडियो में देख लीजिए..

वीडियो देखें..

सपना चौधरी के इस डांस वीडियो को देखकर आप खुद ही समझ गए होंगे कि उनकी कितनी ज्यादा डिमांड है. सोशल मीडिया पर उनका डांस खूब वायरल होता रहता है. मगर इस 'तुना-तुना' गाने में सपना का एक दमदार अंदाज देखने को मिल रहा है. गाने के एक-एक बोल पर सपना के जबरदस्त स्टेप्स और कातिलाना एक्सप्रेशन ने लोगों के दिल को छू लिया.

तुना-तुना गाने पर सपना चौधरी का स्टेजतोड़ डांस
इस डांस में सपना चौधरी पीला सूट और दुपट्टा पहने नजर आईं. जैसे ही उन्होंने डांस शुरू किया, वहां लोगों की खुशी का ठिकाना ही नहीं था. सपना के दिल की बात सुनने को लोगों में बेताबी छा गई और उनके हर एक स्टेप पर लोग अपना दिल हारते चले गए. तुना-तुना गाने पर सपना ने स्टेजतोड़ डांस किया है.

सपना चौधरी ने ये वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपलोड किया है. उन्होंने अपने डांस के वीडियो में कैप्शन लिया है कि इसमें कोई शक नहीं है कि 'Hookstep' पर reel बनाओ ओर हमे tag करो. जिस पर फैंस लगातार कमेंट कर रहे हैं और उन्हें प्यार दे रहे हैं. हरियाणा क्वीन के देसी डांस को जो भी एक बार देखता है, वो बार-बार देखने के लिए बेताब हो जाता है.

इसे भी पढ़ें- आम्रपाली दुबे ने किससे पूछा- का लगता है पटा लोगे? देखें जबरदस्त VIDEO

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़