नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में हाल ही में शराब को लेकर बड़ा फैसला किया गया. दिल्ली में शराब सेवन की उम्र 25 से घटाकर 21 कर दी गई है. दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इस आदेश के बारे में कुछ दिन पहले ही जानकारी दी.
इसके साथ ही सिसोदिया ने यह भी बताया कि दिल्ली सरकार शराब की नई दुकाने नहीं खोलने जा रही हैं. सिसोदिया ने इस दौरान यह भी बताया कि 2016 से अबतक दिल्ली सरकार ने एक भी नई दुकान को खोलने का लाइसेंस नहीं दिया है.
ये भी पढ़ें-Don't Rush Challange में दादी ने दिखाए दमदार मूव्स, नहीं देखा होगा ऐसा डांस.
जैसे ही सरकार ने उम्र में कटौती की सोशल मीडिया पर memers ने memes की बरसात कर दी. आप इन मीम्स को देख खुद को हंसने से रोक नहीं पाएंगे.
Legal Drinking Age in Delhi reduced to 21 from 25
Meanwhile, all 25 y/o: pic.twitter.com/vUZUiWDHqw— Preksha Singhvi (@singhvi_preksha) March 22, 2021
Delhi lowers drinking age of liquor to 21
Bois from Gujarat and Bihar: pic.twitter.com/X7OD0p7tWp
— silly_soul (@ReallyGaurav_) March 22, 2021
ये् भी पढ़ें-नई दिल्ली के भजनपुरा में बटर की जगह थूक लगा कर बेची जा रही थीं तंदूरी रोटियां.
After Delhi Govt. legalized drinking age to 21
Those who are below 21 pic.twitter.com/FhI3UPnWuO— Udit (@udit0201) March 22, 2021
#Delhi government reduces drinking age from 25 to 21 years#Manishsisodia #Delhiites #drinkingage #ArvindKejriwal #proudToBe21 pic.twitter.com/FNHxJJe7OU
— Manish Phore (@4amanish) March 22, 2021
हो सकती है आईडी चेकिंग
दिल्ली सरकार ने यह भी घोषणा की है कि अगर शराब बेचने वाले को लगता है कि ग्राहक की उम्र कम है तो वह आईडी दिखाने की मांग कर सकता है. बता दें कि यूपी और एमपी में भी शराब के सेवन की न्यूनतम उम्र 21 निर्धारित की गई है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.