नई दिल्ली: नई दिल्ली: दक्षिण भारतीय फिल्मों की मशहूर एक्ट्रेस सामंथा अक्कीनेनी (Samantha Akkineni) ने अपने बेहतरीन एक्टिंग और खूबसूरत अदाओं से हर किसी को दीवाना बनाया है. आज उनके चाहने वाले दुनियाभर में मौजूद हैं. हिन्दी सिनेमा दर्शक भी सामंथा की तारीफें करते नहीं थकते हैं. हालांकि, एक्ट्रेस आज तक किसी भी बॉलीवुड फिल्म का हिस्सा नहीं बनी हैं.
‘द फैमिली मैन 2’ को लेकर खुर्खियों में हैं सामंथा
सामंथा अक्किनेनी (Samantha Akkineni) इन दिनों अपनी वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन 2’ को लेकर खुर्खियों में हैं. सामंथा अक्किनेनी (Samantha Akkineni) किसी भी परिचय की मोहताज नहीं हैं. सोशल मीडिया पर उन्हें लाखों लोग फॉलो करते हैं.
ये भी पढ़ें- चित्रांगदा सिंह ने 'फ्रिल साड़ी' में ढाया कहर, वायरल हुईं फोटोज
अभिनत्री ने मनोज बाजपेयी स्टारर (Manoj Bajpayee) के वेब शो द फैमिली मैन 2 (The Family Man 2 ) से अपना हिंदी में डेब्यू किया है. इसी कारण वह फैंस के लिए चर्चा का विषय बनी हुई हैं. ‘द फैमिली मैन 2’ में सामंथा एक आतंकवादी के किरदार निभाया है.
सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं सामंथा
फैंस के साथ जुड़े रहने के लिए सामंथा अक्किनेनी (Samantha Akkineni) सोशल मीडिया साइट्स पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपनी वीडियोज और फोटोज शेयर कर फैंस को अपडेट करती हैं. इसी बीच उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपनी डॉगी के साथ मस्ती करती नजर आ रही हैं. उनका ये क्यूट वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.
सामंथा अक्किनेनी का ताजा वीडियो हुआ वायरल
हाल ही में सामंथा अक्किनेनी (Samantha Akkineni) ने यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस वीडियो में सामंथा अपने डॉगी के साथ खेलती हुई नजर आ रही हैं. दोनों गुब्बारे के साथ खेलते और मस्ती करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें- 'पवित्र रिश्ता 2.0' के सेट से वायरल हुआ अंकिता लोखंडे और शाहीर शेख का रोमांटिक वीडियो, इस अंदाज में आए नजर
वीडियो में देखा जा सकता है कि, किस तरह स्मार्टली डॉगी उछल-उछल कर गुब्बारे को अपने मुंह और पैरों से मार रहा है. वीडियो शेयर कर उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'मेरा गुडबॉय और उसका बलून के लिए जुनून'. इसके साथ ही सामंथा ने #hydrabadweatherisxox हैशटैग दिया है.
वीडियो पर आए ताबड़तोड़ रिएक्शन
फैंस को सामंथा अक्किनेनी (Samantha Akkineni) का ये अंदाज काफी पसंद आ रहा है. वीडियो पर लोग कमेंट कर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं. वीडियो में उनके और उनके डॉगी के बीच की क्यूट सी केमिस्ट्री फैंस को काफी पसंद आ रही है. इस वीडियो पर अब तक 5000 यूजर्स कमेंट कर चुके हैं.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.