लोगों को हंसाने के लिए कॉमेडियन ने उड़ाया Sushant Singh Rajput की मौत का मजाक

भागदौड़ भरी जिंदगी में आज हर कोई ऐसी चीजें देखना और सुनना पसंद करते हैं जो उन्हें तनाव से दूर रखते हैं. इसके लिए लोग कॉमेडी से भरी वीडियो देखना भी काफी पसंद करते हैं लेकिन धीरे-धीरे कॉमेडी शो से असली कॉमेडी गायब होती जा रही है और अश्लीलता व दूसरों की भावना को चोट पहुंचाकर कॉमेडियन हंसाने का काम करते नजर आ रहे हैं.  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jan 12, 2021, 01:43 PM IST
  • कॉमेडियन डेनियल फर्नांडिस ने उड़ाया सुशांत की मौत का मजाक
  • एक्ट्रेस कंगना रनौत को बताया CBI का डायरेक्टर
लोगों को हंसाने के लिए कॉमेडियन ने उड़ाया Sushant Singh Rajput की मौत का मजाक

नई दिल्ली: कुछ दिनों पहले ही स्टैंड अप कॉमेडियन (Stand up comedian) मुनव्वर फारुकी (Munawar Faruqui) ने अपने स्टैंड अप कॉमेडी शो में हिंदू देवी देवताओं और गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) पर अभद्र टिप्पणी की थी जिसके बाद इंदौर पुलिस (Indor Police) ने उन्हें गिरफ्तार किया था. और अब फिर एक और स्टैंड अप कॉमेडियन डेनियल फर्नांडिस (Daniel Fernandes) सोशल मीडिया पर ट्रोल किए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- विराट और अनुष्का बने माता-पिता, नन्हीं परी ने लिया जन्म

सुशांत की मौत का मजाक

दरअसल इस कॉमेडियन ने अपनी 6.30 मिनट की वीडियो में दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह (Sushant Singh Rajput) का मजाक बनाया है. इस वीडियो को हिट कराने के लिए कॉमेडियन ने कोई कसर नहीं छोड़ी. वीडियो की शुरुआत में तो डेनियल फर्नांडिस (Daniel Fernandes) दूसरे देश से भारत की तुलना करते हुए बताते हैं कि कैसे दुबई में लोग मास्क, सैनिटाइजर और साफ-सफाई पर ध्यान दे रहे हैं लेकिन हमारे देश में पहले ही कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की खोज हो चुकी है और उस वैक्सीन का नाम सुशांत सिंह राजपूत है.

ये भी पढ़ें- विरुष्का के बच्चे का नाम तय करेंगे अनुष्का के गुरु 'अनंत बाबा'!

रिया के बचाव में कहीं बात

कॉमेडियन इतने पर ही नहीं रुके आगे कहते हैं कि जहां दूसरे देशों में कोविड से ग्रसित लोगों की संख्या और डेटा की बात हो रही है तो हमारे देश में We Want Justice, रिया को जेल डालो तो कोविड को जेल डालो की बात हो रही है.

इसके बाद डेनियल कहते हैं कि सुशांत एक पॉपुलर बॉलीवुड एक्टर हैं लेकिन उन्होंने सुसाइड किया है क्योंकि वह डिप्रेशन में था. उनकी मौत की खबर से पूरा देश चौंक गया था क्योंकि एक समझदार आदमी तो अपनी जान ले ही नहीं सकता और इसकी वजह एक औरत ही हो सकती है. अपनी इस लाइन से डेनियल ने रिया पर बोलने वालों पर कटाक्ष किया.

ये भी पढ़ें- Lava ने एक साथ लॉन्च किया चार फोन, कम कीमत में बेहतरीन ऑप्शन

कंगना रनौत को बताया सीबीआई डायरेक्टर

सुशांत की मौत की जांच में जुटी टीम का मजाक बनाते हुए कॉमेडियन ने कहा कि इस केस की जांच तीन ऐजेंसी हंट कर रही है सॉरी इन्वेस्टिगेशन. और CBI जांच कमिटी की डायरेक्टर एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) है. वह इस जांच को लीड कर रही हैं.

साथ ही भारतीय मीडिया का भी मजाक बनाया गया और कहा कि भारतीय मीडिया बेवकूफ नहीं है बल्कि वह ऐसा डोंग करती है क्योंकि उन्हें पता है कि लोग बेवकूफ है. इसके लिए दीपिका ड्रग्स केस का भी मजाक बनाया गयाा.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss के घर में टू़टे दो दिल, जैस्मिन ने अली के लिए शेयर किया इमोशनल पोस्ट

सुशांत ने किया सुसाइड हो चुका है साबित

व्हाट्सऐप की सुरक्षा पर भी सवाल उठाते हुए डेनियल ने कहा कि अब Whatsapp नहीं बल्कि पत्र लिखना शुरू करना चाहिए. वह दरअसल दीपिका और कई फिल्म स्टारों की चैट लीक होने पर सवाल उठा रहे थे. सुशांत के लिए चली इस पूरी मुहिम को कॉमेडियन ने ड्रामा बताया और कहा कि इस पूरे ड्रामा के बाद क्या हुआ क्या कोई दोषी पाया गया. रिया को निर्दोष बताकर छोड़ दिया गया तो वहीं AIIMS की डॉक्टरों की टीम ने भी सुशांत की मौत को सुसाइड बताया ना कि मर्डर.

CBI का हंसी उड़ाते हुए कहा कि वह तो चुप ही है. इतना ही नहीं कॉमेडियन ने अपशब्द का इस्तेमाल करते हुए कहा कि तो इन सब में **या कौन है....... दरअसल वह भारत की जनता के लिए इस शब्द का इस्तेमाल कर रहे थे. साथ ही महाराष्ट्र इलेक्शन पर भी बोलते हुए डेनियल ने कहा कि इस बार महाराष्ट्र इलेक्शन में लोग बीजेपी को वोट करेंगे.

ये भी पढ़ें- B'day Special: Youtube और सीरीज का जाना-माना चेहरा है Mithila Palkar

तो क्या कॉमेडी के नाम पर किसी के परिवार या किसी के इमोशन को ठेस पहुंचाना जायज है. इस तरह के कई सवाल सोशल मीडिया पर उठाए जा रहे हैं और कॉमेडियन पर निशाना साधा जा रहा है.

देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-

Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN

iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234

ट्रेंडिंग न्यूज़