नई दिल्ली: हिंदी सिनेमा के जाने माने डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री अक्सर चर्चा में बने रहते हैं. बता दें कि अग्निहोत्री को फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' से देशभर में पहचान मिली है. अग्निहोत्री अक्सर सामाजिक मुद्दे पर अपनी राय देते रहते हैं. देश में चल रहे राजनीतिक मुद्दे पर अपनी राय देने वाले अग्निहोत्री ने अपने ट्विटर हैंडल को बंद करने जा रहे हैं. डायरेक्टर ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.
विवेक अग्निहोत्री ने बंद किया ट्विटर हैंडल
विवेक अग्निहोत्री ट्विटर पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह लगभग हर मुद्दे पर अपनी राय ट्विटर के माध्यम से देते हैं.
It’s time for Creative Solitude.
Time to deactivate twitter for sometime.
See you soon.
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) July 30, 2022
लेकिन ऐसा क्या हो गया है कि डायरेक्टर को अपना ट्विटर हैंडल बंद करना पड़ रहा है. दरअसल डायरेक्टर ने ट्वीट कर बताया है कि वह कुछ समय के लिए ट्विटर से दूरी बना रहे हैं. डायरेक्टर ने ट्वीट करते हुए लिखा- यह समय मेरे लिए कुछ अच्छा सोचने के लिए है. इसलिए मैं कुछ समय के लिए ट्विटर को डीएक्टिवेट कर रहा हूं. फिर मुलाकात होगी.
विवेक को यूजर्स ने किया ट्रोल
'द कश्मीर फाइल्स' डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री के ट्विटर डीएक्टिवेट करने पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया शुरू कर दी है.
एक यूजर ने लिखा- आपको अगले प्रोजेक्ट के लिए गुड लुक. एक अन्य यूजर ने लिखा- इसी दिन का इंतजार था, ऑल द बेस्ट. वहीं एक यूजर ने लिखा इसे कुछ समय के लिए नहीं बल्कि हमेशा के लिए डीएक्टिवेट कर दीजिए, देश और लोगों के लिए काफी अच्छा रहेगा.
शुरू कर सकते हैं नया प्रोजेक्ट
द कश्मीर फाइल्स के डायरेक्टर के ट्वीट के बाद लग रहा है कि वह नए प्रोजेक्ट पर काम कर सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार डायरेक्टर जल्द ही द दिल्ली फाइल्स पर काम शुरू कर सकते हैं. द दिल्ली फाइल्स दिल्ली क्राइम की सच्ची कहानी पर आधारित फिल्म होगी.
इसे भी पढ़ेंः Ayesha Singh Photos: टीवी की संस्कारी बहू 'सई' ने कराया बोल्ड फोटोशूट, आयशा सिंह के नए अवतार ने मचाया तहलका
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.