नई दिल्ली. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी तीखा निशाना साधा. उन्होंने कहा- 'भारत जोड़ो यात्रा को लेकर बीजेपी चिंतित क्यों है? क्या उनके पास कोई काम नहीं है?' दरअसल कांग्रेस की इस यात्रा पर केंद्र में सत्तारूढ़ बीजेपी की तरफ से निशाना साधा गया है.
अशोक गहलोत ने कहा- वो (बीजेपी) अब टीशर्ट पर कमेंट कर रहे हैं. वो (बीजेपी) 2.5 लाख के चश्मे पहनते हैं. गृह मंत्री खुद 80 हजार का मफलर पहनते हैं. अब वो टी-शर्ट का राजनीतिकरण कर रहे हैं.'
राहुल की टी-शर्ट पर बीजेपी का निशाना
दरअसल बीजेपी ने कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी की टी-शर्ट की कीमत पर निशाना साधा था. इस पर कांग्रेस की तरफ से पलटवार भी किया गया था. कांग्रेस ने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की भारतीय जनता पार्टी द्वारा आलोचना किए जाने को लेकर सोमवार को पलटवार करते हुए कहा कि यह यात्रा ‘भाजपा के लिए चिंता’ बन गई है. कांग्रेस ने कहा कि अगर भाजपा उसके खिलाफ आक्रामक होगी, तो वह ‘डबल आक्रामक’ हो जाएगी.
Rajasthan | Why is BJP concerned about the Bharatjodo Yatra? Do they have no work? Now they are commenting on a T-shirt. They (BJP) wear specs worth 2.5 lakhs, the Home Minister himself wears a muffler worth Rs 80 thousand. They're politicising a t-shirt now: CM Ashok Gehlot pic.twitter.com/0OIm5OnTj1
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) September 12, 2022
क्या बोले जयराम रमेश?
पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने दावा किया कि इस यात्रा को जनता से मिले समर्थन से भाजपा घबरा गई है. उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘मैंने पहले ही कहा था कि यह भारत जोड़ो यात्रा मन की बात नहीं होगी, यह जनता की चिंता होगी. मैंने यह कभी नहीं सोचा था कि ये 'जनता की चिंता' के साथ भाजपा के लिए चिंता हो जाएगी.’
रमेश ने कहा, ‘जिस तरह भाजपा नेताओं के बयान आ रहे हैं, झूठे व बेबुनियाद बयान आ रहे हैं, इनसे बिलकुल साफ हो गया है कि भाजपा परेशानी में है, पीड़ित है. उससे पता चल रहा है कि भारत जोड़ो यात्रा को जनता की अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है.’
रमेश ने कहा, ‘ये आलोचना चलती रहेगी. भाजपा कभी कंटेनर, कभी टीशर्ट, कभी जूतों को मुद्दा बनाना चाहती है, इससे साफ है कि भाजपा घबराई हुई है.’ उन्होंने कांग्रेस के ट्विटर हैंडल पर ‘खाकी निक्कर में आग लगे होने’ की तस्वीर साझा किए जाने के बारे में पूछे जाने पर आरोप लगाया कि कि भाजपा नफरत और कट्टरता की राजनीति करती है तथा लोगों को जाति, धर्म, भाषा औेर प्रांत के आधार पर बांटने का काम करती है. रमेश ने कहा, ‘भाजपा के लोग यह समझ लें, अगर वो आक्रामक होंगे, तो हम डबल आक्रामक होंगे, ये समझ लेना चाहिए.’
यह भी पढ़िएः ज्ञानवापी पर हिंदू पक्ष के हक में आया फैसला, कोर्ट ने कहा- सुनवाई के योग्य है याचिका
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.