अर्जेंटीना में कोविड से मरने वाले लोगों की याद में 5 दिनों का राष्ट्रीय शोक

पांच दिनों के शोक की अवधि की घोषणा करने वाले राष्ट्रपति के आदेश में कहा गया है कि प्रत्येक घातक पीड़ित के लिए पूरा समाज दुखी है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jul 16, 2021, 10:37 PM IST
अर्जेंटीना में कोविड से मरने वाले लोगों की याद में 5 दिनों का राष्ट्रीय शोक

नई दिल्लीः अर्जेंटीना ने कोविड से मरने वाले लोगों की याद में पांच दिनों के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है क्योंकि देश में कुल मृत्यु का आंकड़ा 10 लाख को पार कर गया है.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, गुरुवार को राष्ट्रपति अल्बटरे फर्नांडीज ने बताया कि घोषणा इस तथ्य के कारण की गई है कि हमारे यहां कई मौते हो चुकी हैं जो हमारी मान्यता और हमारी श्रद्धांजलि के योग्य हैं.

पूरा समाज है दुखी 
पांच दिनों के शोक की अवधि की घोषणा करने वाले राष्ट्रपति के आदेश में कहा गया है कि प्रत्येक घातक पीड़ित के लिए पूरा समाज दुखी है.

इसमें कहा गया है कि महामारी एक वास्तविक त्रासदी है जिसने मानवता को प्रभावित किया है और अर्जेंटीना समाज को इस दर्दनाक समय के दौरान निधन हो जाने वालों को याद करना और श्रद्धांजलि देना चाहिए.

सरकार ने मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त की, और कहा कि पांच दिनों के दौरान सभी सार्वजनिक भवनों में राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा.

देश में मरने वालों की संख्या बढ़कर 100,695 हो गई है, जबकि संक्रमण की संख्या 4,719,952 हो गई है.

इंडोनेशिया बना नया हॉटस्पॉट
कोरोना संक्रमण के नए हॉटस्पॉट इंडोनेशिया ने बीमारी के रोजाना के मामले में ब्राजील को पीछे छोड़ दिया है. गुरुवार को पिछले 24 घंटे में इंडोनेशिया में संक्रमण के रिकॉर्ड 56,757 मामले सामने आए हैं. जबकि गुरुवार को ब्राजील में संक्रमण के नए केस 53,000 से कम दर्ज किए गए हैं. वहीं, विश्व में कोरोना संक्रमितों की संख्या 18.89 करोड़ से अधिक हो गई है जबकि 40,86,409 लोगों की जान जा चुकी है.

डेल्टा वैरियंट ने बरपाया कहर
मालूम हो कि विश्व की चौथी सबसे बड़ी आबादी वाले देश इंडोनेशिया में कोरोना के डेल्टा वेरिएंट ने कहर बरपा रखा है. देश में चार दिन से लगातार 40 हजार से अधिक मामले सामने आ रहे हैं. पिछले महीने तक यहां रोज 10 हजार से भी कम मामले सामने आ रहे थे. देश में अब तक कुल 27,80,803 मामले सामने आ चुके हैं. 71,000 से अधिक लोग जान गंवा चुके हैं.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़