2022 में होगा एलियन का हमला, इस साल सच हो चुकी हैं बाबा वंगा की दो भविष्यवाणियां

नेत्रहीन फकीर बाबा वंगा ने साल 2022 के लिए छह डरावनी भविष्यवाणियां की थीं. इनमें से जुलाई 2022 तक दो भविष्यवाणियां सच हो चुकी हैं. इसके बाद सवाल उठ रहा है कि क्या उनकी बाकी भविष्यवाणियां भी सच होंगी. इनमें से वंगा की एक भविष्यवाणी यह है कि साल 2022 में एलियन धरती पर हमला करेंगे.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jul 16, 2022, 04:16 PM IST
  • बाढ़ और सूखे की भविष्यवाणी हुई सच
  • नास्त्रेदमस जैसी प्रसिद्धि की है हासिल
2022 में होगा एलियन का हमला, इस साल सच हो चुकी हैं बाबा वंगा की दो भविष्यवाणियां

नई दिल्ली: नेत्रहीन फकीर बाबा वंगा ने साल 2022 के लिए छह डरावनी भविष्यवाणियां की थीं. इनमें से जुलाई 2022 तक दो भविष्यवाणियां सच हो चुकी हैं. इसके बाद सवाल उठ रहा है कि क्या उनकी बाकी भविष्यवाणियां भी सच होंगी. इनमें से वंगा की एक भविष्यवाणी यह है कि साल 2022 में एलियन धरती पर हमला करेंगे.

नास्त्रेदमस जैसी प्रसिद्धि की हासिल
बाबा वंगा ने साल 2001 में न्यूयॉर्क के आतंकी हमले समेत कुछ ऐसी भविष्यवाणियां कीं, जिन्होंने दुनिया को चौंका दिया. उनकी इन्हीं भविष्यवाणियों के चलते वंगा ने नास्त्रेदमस के समान प्रसिद्धि प्राप्ति की.

बाढ़ और सूखे की भविष्यवाणी हुई सच
बाबा वंगा ने साल 2022 के लिए भविष्यवाणी की थी कि कई एशियाई देश और ऑस्ट्रेलिया बाढ़ से प्रभावित होगा. ऑस्ट्रेलिया में बाढ़ की भविष्यवाणी सच हुई. वहां बार-बार बाढ़ आ रही है. इसके अलावा बाबा वंगा ने कई शहरों में सूखे की भविष्यवाणी की थी. ऐसा यूरोप के कई शहरों में देखने को मिल रहा है. 

एलियन के आक्रमण की भविष्यवाणी की है
मसलन, पुर्तगाल ने अपने नागरिकों से पानी के इस्तेमाल को प्रतिबंधित करने के लिए कहा है. इटली 1950 के दशक के बाद से सबसे खराब सूखे से गुजर रहा है. बाबा वंगा ने कहा कि यह वर्ष साइबेरिया से एक नया घातक वायरस, एलियन का आक्रमण, एक टिड्डी आक्रमण और आभासी वास्तविकता के उपयोग में वृद्धि भी लाएगा.

बता दें कि बाबा वंगा का जन्म 1911 में हुआ था. उनका साल 1996 में निधन हो गया था. वह अब भी हर साल कब्र से परे भविष्यवाणियों के साथ सुर्खियां बटोरती हैं.

तूफान में देखने की शक्ति खो दी
उन्होंने अपने जीवन के बारे में बताया था कि एक बवंडर ने उन्हें उठा लिया था. एक बच्ची के रूप में तब उनकी जिंदगी पूरी तरह बदल गई थी. काफी खोजने के बाद वह मिली थीं. वह डरी हुई थीं. उनकी आंखें रेत और धूल से ढकी थीं. उनके परिवार के पास इलाज के लिए पर्याप्त रुपये नहीं थी. ऐसे में वंगा ने अपनी देखने की शक्ति खो दी. लेकिन, उन्होंने भविष्य देखने की शक्ति पा ली.

साल 5079 में दुनिया के खत्म होने का अनुमान
उन्होंने साल 5079 तक भविष्यवाणियां की हैं. उनका मानना है कि इसके बाद दुनिया खत्म हो जाएगी. उनकी कई चौंकाने वाली भविष्यवाणियां सच हुई हैं. वंगा ने 1989 में कहा था कि 2001 में एक आतंकी हमले में अमेरिका दो 'स्टील बर्ड्स' की चपेट में आ जाएगा. कई लोगों ने इसे 9/11 के हमलों के संदर्भ के रूप में व्याख्यायित किया.

वंगा की अन्य भविष्यवाणियों में 2004 की थाईलैंड सुनामी, बराक ओबामा की अध्यक्षता, सोवियत संघ का टूटना और पूर्वी और पश्चिमी जर्मनी का पुनर्मिलन आदि शामिल हैं.

यह भी पढ़िएः Ivana Trump की मौत, डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा

 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़