नई दिल्ली. इराक की राजधानी बगदाद स्थित अमेरिकी दूतावास में अमेरिकन सैनिकों की वापसी के लिए तैयारियां चल रही हैं तो बगदाद में ही इराक के प्रधानमंत्री ने अमेरिका के इस फैसले पर निराशा जताई है. इराक से सेना की वापसी का डोनाल्ड ट्रम्प ने जो वादा अमेरिकी चुनावों में किया है वो वक्त की मांग है इस बात को इराक भी जानता है लेकिन समस्या का आधा समाधान भी तो कोई विकल्प नहीं है.
अमेरिकी अधिकारियों पर हमला
इराक की राजधानी बगदाद में अमेरिकी दूतावास से जुड़े अधिकारियों पर हमला हुआ है जिसे वाशिंगटन ने सख्त नापसंद किया है. इन हमलों पर अमेरिका ने इराक की सरकार से स्पष्टीकरण मांगते हुए अपनी अपनी नाराजगी का मुजाहिरा किया है. इराक सरकार से अमेरिका ने साफ कह दिया है कि यदि अमेरिकी अधिकारियों पर हुए इस हमले पर सरकार की गंभीरता और कोई ठोस कार्रवाई दिखाई नहीं दी तो बगदाद का अमेरिकी दूतावास खली कर दिया जाएगा.
इराकी प्रधानमंत्री की प्रतिक्रिया
अमेरिकी प्रशासन की इस घोषणा के बाद इराक के प्रधानमंत्री ने की प्रतिक्रिया सामने आई है. अमेरिका की इस धमकी पर इराक के प्रधानमंत्री मुस्तफा अल कदीमी ने अपने प्रवक्ता अहमद मुल्ला तलाल के माध्यम से बयान दिया है कि ट्रंप प्रशासन का यह निर्णय बहुत अफसोसनाक और निराशाजनक है. उन्होंने कहा कि अमेरिका को इस पर पुनर्विचार करना चाहिए क्योंकि इस निर्णय से विश्व में गलत संदेश जाएगा.
पड़ेगा नकारात्मक प्रभाव
अमेरिका द्वारा हमले के जिम्मेदार लोगों पर ठोस कार्रवाई की दिशा में अब इराक सरकार विचार करने लगी है. समानान्तर रूप से अमेरिका के क्रोध से सकते में आई इराकी सरकार का ये कहना भी है कि इस तरह अमेरिका की वापसी से गैरकानूनी संगठनों के हौसले बढ़ेंगे और इसका नकारात्मक प्रभाव देखने में आएगा.
ये भी पढ़ें: China ने किया चार समुद्रों पर एक साथ सैन्याभ्यास
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-
Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN
iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234