नई दिल्ली. अभी तक चीन का भारत के साथ सीमा विवाद जारी है और लगातार सीमा पर गतिरोध बना हुआ है. शान्ति-वार्ता सैन्य स्तर पर भी निरंतर चल रही है किन्तु उसका परिणाम शून्य ही रहा है. भारत ने कूटनीतिक स्तर पर भी चीन के साथ शांति समझौता करना चाहा किन्तु चीन की चालबाजियों के कारण सफलता नहीं मिली है. अब चीन ने भारत पर मनोवैज्ञानिक दबाव बनाने के लिए एक साथ चार समुद्रों में सैन्य अभ्यास शुरू कर दिया है.
पैराकेल द्वीप के पास सैन्याभ्यास
चीनी सैन्य-अभ्यास से संबंधित ये जानकारी चीन ने अपने समुद्री सुरक्षा प्रशासन के माध्यम से दुनिया तक पहुंचाई है. चीनी समुद्री सुरक्षा प्रशासन द्वारा अपनी वेबसाइट पर नोटिस जारी करके बताया गया है कि दक्षिण चीन सागर में पैराकेल द्वीप के पास चीन के दो सैन्य अभ्यास चल रहे हैं और एक सैन्याभ्यास पूर्वी चीन सागर में और एक उत्तर में बोहाई सागर में चल रहा है.
तीन दिवसीय अभ्यास है ये
अपनी वेबसाइट के माध्यम से चीन के समुद्री सुरक्षा प्रशासन ने जानकारी दी है कि ये चार समुद्रों में चल रहे चार सैन्याभ्यास तीन दिवसीय हैं जो कि सोमवार 28 सितंबर से शुरू हो कर से बुधवार तक चलेंगे. दक्षिण चीन सागर, पूर्वी चीन सागर, बोहाई सागर के अतिरिक्त येलो सी के दक्षिणी हिस्से में भी लाइव-फायरिंग वाला अभ्यास किया जाएगा. इतना ही नहीं ये भी बताया गया है कि चीन के इन सैन्याभ्यास वाले क्षेत्रों में किसी भी समुद्री जहाज का आना-जाना प्रतिबंधित रहेगा.
असामान्य है ये सैन्याभ्यास
सामान्य परिस्थियों में देखा गया है कि चीन अपनी भाड़े की सेना को प्रशिक्षित करने के लिए अलग-अलग मौकों पर सैन्य अभ्यास चलाता रहता है, परन्तु ऐसा पहली बार देखने में आ रहा है कि एक साथ चार सैन्याभ्यास चार समुद्री इलाकों में चीन के द्वारा किये जा रहे हैं जो दूसरों के लिये बाद में, भारत के लिये पहले एक संदेश हैं.
ये भी पढ़ें: Chinese Joker: जिनपिंग के विस्तारवाद की वजह
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में.
डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा...नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-
Android Link -
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=e...
iOS (Apple) Link -
https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234