iPhone के 'Find My' फीचर का कमाल, हादसे के शिकार को खोजने में फिर साबित हुआ मददगार

एप्पल आईफोन का 'फाइन्ड माई' फीचर कार दुर्घटना पीड़ित का पता लगाने में एक बार फिर मददगार साबित हुआ है. क्या है पूरा माजरा इस रिपोर्ट में जानिए..

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 29, 2022, 06:29 PM IST
  • एप्पल आईफोन का 'फाइन्ड माई' फीचर कितना फायदेमंद?
  • कार दुर्घटना पीड़ित का पता लगाने में फिर साबित हुआ मददगार
iPhone के 'Find My' फीचर का कमाल, हादसे के शिकार को खोजने में फिर साबित हुआ मददगार

नई दिल्ली: टेक दिग्गज एप्पल आईफोन के 'फाइंड माई' फीचर ने अमेरिकी राज्य कैलिफोर्निया में एक कार दुर्घटना के बाद पहाड़ी से 200 फीट नीचे गिरी एक महिला को खोजने में मदद की है.

एप्पल के 'फाइंड माई आईफोन' फीचर का किया इस्तेमाल
सैन बर्नार्डिनो काउंटी अग्निशमन विभाग ने फेसबुक पर बचाव का विवरण पोस्ट किया और कहा कि यह घटना सोमवार को हुई थी. पोस्ट के अनुसार, पीड़ित परिवार को छोड़कर रात भर अपनी दुर्घटनाग्रस्त कार में रही होगी.

अगली सुबह उसके साथ बात नहीं करने के बाद परिवार के सदस्य चिंतित हो गए और उसके ठिकाने पर नजर रखने के लिए एप्पल के 'फाइंड माई आईफोन' फीचर का इस्तेमाल किया.

स्मार्टफोन की लोकेशन फॉलो करके ढूंढी गई कार
स्मार्टफोन की लोकेशन फॉलो करने के बाद, उन्होंने कार ढूंढी और 911 पर कॉल किया. एक बार बचाए जाने के बाद, पीड़ित को 'स्थानीय ट्रॉमा सेंटर में परिवहन के लिए प्रतीक्षारत एम्बुलेंस में ले जाया गया.'

इस महीने की शुरुआत में, सैटेलाइट के माध्यम से इमरजेंसी एसओएस और आईफोन 14 के क्रैश डिटेक्शन फीचर ने अमेरिका में एक गंभीर कार दुर्घटना में दो लोगों को बचाने में मदद की थी.
(इनपुट: आईएएनएस)

इसे भी पढ़ें- वंदे भारत एक्सप्रेस को शुक्रवार को हरी झंडी दिखाएंगे पीएम मोदी, जानिए क्या होगा ट्रेन का रूट

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़