नई दिल्ली: Corona के दंश को झेलते हुए दुनिया ने तकरीबन एक साल बिता दिया है. भारत में इसके संक्रमितों की संख्या तकरीबन एक करोड़ के आस-पास है तो वहीं डेढ़ लाख मौतें हो चुकी हैं. बचाव के कई तरीकों के बीच Vaccine का इंतजार हो रहा है.
लेकिन, अगर आप सोच रहे हैं कि एक बार Vaccine लगी और महामारी से मुक्ति, तो आप गलत हैं. एक दावे के मुताबिक कि Corona अगले 10 साल तक हमारा पीछा छोड़ने वाला नहीं है.
Vaccine निर्माता कंपनी ने किया खुलासा
जानकारी के मुताबिक, Pfizer कंपनी दुनिया की पहली अधिकृत Coronavirus Vaccine बना रही है. इस Vaccien निर्माता कंपनी ने .चौंकाने वाला खुलासा किया है. कंपनी के वैज्ञानिक के मुताबिक, आने वाले कई सालों तक वायरस का वजूद रह सकता है.
अमेरिका (USA) में फाइजर (Pfizer) की कोरोनो वैक्सीन बनाने वाली टीम के प्रमुख वैज्ञानिक अगुर साहिन (Ugur Sahin) ने यह टिप्पणी की है. उन्होंने कहा कि यह वायरस अगले 10 वर्षों तक हमारे साथ रहेगा.
WHO ने भी की थी टिप्पणी
वैज्ञानिक के इस कथन के बाद एक बार फिर से WHO की ओर से की गई टिप्पणी भी अहम है, यह पहले ही सामने आई थी, जिसमें कहा गया था कि Corona का असर लंबे समय तक दिखाई देगा. Pfizer के वैज्ञानिक अगुर साहिन ने कहा कि 'हमें इस सच को स्वीकार करना होगा कि यह महामारी अभी इतनी जल्दी खत्म नहीं होने वाली. यह जरूर है कि वक्त के साथ इसका प्रभाव कम या अधिक हो सकता है.
गढ़नी होगी सामान्य शब्द की नई परिभाषा
साहिन से पूछा गया कि क्या दुनिया इस महामारी से पहले की तरह सामान्य हो सकती है, तो उन्होंने कहा कि हमें इस 'सामान्य' शब्द की नई परिभाषा समझनी होगी. साहिन ने कहा कि "नए सामान्य" का अर्थ यह नहीं होगा कि सभी देशों को पहले की तरह लॉकडाउन जैसी पाबंदियों में जाना ही पड़ेगा, लेकिन सभी लोगों को एहतियात तो हर हाल में बरतना ही होगा.
साहिन ने ये भी कहा कि दुनिया की कम से कम 60 से 70 फीसदी आबादी का टीकाकरण होना जरूरी है ताकि महामारी को लेकर भविष्य के प्रकोप को रोका जा सके.
पहले भी जताई जा चुकी है 2 साल तक प्रभावी रहने की आशंका
इसके पहले मई में अमेरिका की एक यूनिवर्सिटी की रिपोर्ट के हवाले से कहा गया था कि दो साल तक Corona महामारी अभी सताएगी. रिपोर्ट के मुताबिक जब तक दुनिया की दो-तिहाई आबादी कोरोना नाम के खतरनाक वायरस के लिए प्रतिरोधक क्षमता यानी इम्यूनिटी को नहीं विकसित कर लेती, Covid-19 से तब तक पीछा छुड़ा पाना बेहद मुश्किल है.
दावा था कि ऐसा होने में तकरीबन 2 वर्ष का समय लग सकता है. यूनिवर्सिटी ऑफ मिनेसोटा के मुताबिक महामारी की कई लहर 2022 तक आ सकती हैं.
टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा.. नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-
Android Link - https://play.google.com/
iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/