Terrorist Attack: 'बगदादी ब्रिगेड' का वियना कांड पूरी दुनिया के लिए खतरा!

वियना में ख़ून की होली खेलने पहुंचे ISIS आतंकियों के हाथों में असॉल्ट राइफलें और पिस्टल थीं और वो महलनुमा इमारतों में नीचे से दनादन गोलियां दाग रहे थे .उनके निशाने पर कोई खास नहीं बल्कि आम लोग थे. उन्हें सिर्फ गोलियां चलाने से मतलब था . ISIS के ये आतंकी मरने-मारने पर उतारू थे. आतंकियों की ये प्रवृत्ति पूरी दुनिया के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकती है. 

Written by - Rajendra Kumar | Last Updated : Nov 4, 2020, 10:04 AM IST
  • वियना आतंकी हमले में 4 नागरिकों की मौत
  • 22 घायल, कई लोगों की हालत नाजुक
  • वियना के गुनहगार का सीरिया कनेक्शन सामने आया
Terrorist Attack: 'बगदादी ब्रिगेड' का वियना कांड पूरी दुनिया के लिए खतरा!

नई दिल्ली: बर्बर आतंकी संगठन ISIS ने आधुनिक सभ्यता की सबसे बड़ी निशानी माने जाने वाले शहर वियना को लहूलुहान कर दिया . सोमवार की रात 8 बजे बगदादी ब्रिगेड ने वियना शहर पर आतंकी हमला बोला.वियना में ख़ून की होली खेलने पहुंचे ISIS आतंकियों के हाथों में असॉल्ट राइफलें और पिस्टल थीं...और वो महलनुमा इमारतों में नीचे से दनादन गोलियां दाग रहे थे .उनके निशाने पर कोई खास नहीं बल्कि आम लोग थे...उन्हें सिर्फ गोलियां चलाने से मतलब था . ISIS के ये आतंकी मरने-मारने पर उतारू थे. 

तरक्की के शहर में कट्टरता का कहर! 

बगदादी ब्रिगेड सुसाइड हमले का इरादा बनाकर वियना पहुंची थी ताकि खौफ का ऐसा मंजर पैदा किया जा सके जिससे यूरोप का ये मॉर्डन शहर कई साल तक जख्मों को कुरेदता रहे.

वियना आतंकी हमले में 4 नागरिकों की मौत

वियना में 6 जगहों पर आतंकियों ने हमला किया. उनके सिर पर खून सवार था और वो अंधाधुंध फायरिंग कर रहे थे बस उनका इरादा ज्यादा से ज्यादा लाशें बिछाने का था ताकि दहशत इतनी बड़ी हो कि दुनिया थर्रा उठे. आस्ट्रिया के राष्ट्रपति एलेक्जेंडर वान डर बेलेन ने कहा कि हम एक भयंकर रात से उबर चुके हैं...हमारे समाज पर एक क्रूर हमला हुआ है ..हम इस्लामिक आतंकवाद से डील कर रहे हैं. ये हमला हमारे मौजूदा इतिहास में सबसे घातक और दर्दनाक है. 


इस बीच इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि उनका देश इस्लामिक आतंकवाद से निपटने में ऑस्ट्रिया की हर संभव मदद करेगा उन्हें सैन्य और खुफिया जो भी जरूरत होगी इजरायल देगा. वियना में कट्टर इस्लामी ठेकेदारों की जेहादी ब्रिगेड मुंबई जैसी तबाही तो नहीं मचा पाई लेकिन सुरक्षाकर्मियों समेत कई लोग अब भी अस्पताल में हैं. अच्छी बात ये है कि घायल पुलिसकर्मियों की हालत अब पहले से बेहतर है. ऑस्ट्रिया ने आतंकियों की धरपकड़ के लिए सघन तलाशी अभियान चलाया है.

करीब एक हजार पुलिस अफसरों को इस काम में लगाया गया है. कई राज्यों में छापेमारी की गई है. दर्जन भर से ज्यादा संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है. ऑस्ट्रिया के गृहमंत्री कार्ल नेहमार ने बताया कि "यह एक आतंकवादी हमला है, भगवान का शुक्र है लंबे समय तक ऑस्ट्रिया में पीड़ित नहीं होना पड़ा. दुख की बात है कि हमारे पास कई घायल और कई मृत हैं. 

आतंकी स्वचालित राइफल से लैस थे ." फ्रांस और कनाडा की तरह वियना में भी आतंकियों ने धार्मिक स्थल को निशाना बनाया . ISIS आतंकियों ने सिनेगॉग के पास कम से कम 50 राउंड गोलियां चलाईं . वियना के मध्य शहरी इलाके में आतंकियों ने 6 जगहों पर हमला किया. हमले के बाद एक हजार पुलिस अफसरों को एंटी टेरर ऑपरेशन में लगाया गया है. जबकि सेना को अहम इमारतों की सुरक्षा में लगाया गया है क्योंकि आतंकी दोबारा हमला कर सकते हैं.

क्लिक करें- American election update: मतगणना के बीच ट्रंप ने अचानक भरी उछाल

'जेहादी ब्रिगेड' के निशाने पर यूरोप! 

पहले फ्रांस में चर्च पर हमला , फिर कनाडा पर हमला और अब वियना में आतंकी हमला . जब मिडिल ईस्ट के देश आतंक और आपसी लड़ाई से दोचार थे तो यूरोप ने उदारता दिखाते हुए उन्हें शरण दी लेकिन कट्टरपंथियों ने यूरोप की उदारता का कर्ज चुकाने के बजाय उन्हें आतंक का श्राप दिया. आतंकियों ने वियना पर हमला करके पूरे यूरोप को ललकारा है . 

ऑस्ट्रिया में कोरोना की दूसरी लहर के चलते फिर से लॉकडाउन लगा दिया गया है. लिहाजा लॉकडाउन से पहले रात में लोग पब और बार में मस्ती के मूड में निकले थे . कई लोग सामान की खरीदारी के लिए बाजार पहुंचे थे. ऐन उसी वक्त आतंकियों ने घात लगाकर हमला बोला. माना जा रहा है कि इस्लामी कट्टरपंथियों ने सोची समझी साजिश के तहत लॉकडाउन लागू होने से पहले वाली रात को हमले के लिए चुना  जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग हमले की जद में आएं और दहशत का शोर दूर तक जाए . 

फ्रांस को यूरोप का सबसे उदार देश माना जाता है. फ्रांस ने वक्त -वक्त पर इसे साबित भी किया है जब मुसीबत के मारे हजारों लोगों को उसने पनाह दी  लेकिन आज की तारीख में फ्रांस ही जेहादी पागलपंथी का सबसे बड़ा शिकार है. बड़ी चिंता की बात ये है कि इस्लामिक कट्टरता के खिलाफ जो देश फ्रांस का साथ दे रहे हैं उन्हें भी निशाना बनाया जा रहा है. 

कनाडा में भी आतंकी सोच ने धारदार हथियार से हमला किया और अब ऑस्ट्रिया उनका नया शिकार बना है. ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर कौन की ताकतें हैं जो इस्लामिक आतंकवाद को हवा देकर अपना उल्लू सीधा करना चाहती हैं. फिलहाल इनमें तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोआन, पाकिस्तान के कंगाल प्रधानमंत्री इमरान खान और मलेशिया के महातिर मोहम्मद जैसे नेता हैं. दरअसल ये लोग अपनी घरेलू समस्याओं से आवाम का ध्यान भटकाने के लिए जेहादी जंग छेड़े हुए हैं.

इस्लामिक कट्टरपंथ के खिलाफ दुनिया एकजुट 

लिहाजा अब पूरा यूरोप और दुनिय़ा के तमाम सभ्य देश आतंक के खिलाफ जंग के लिए एकजुट होने लगे हैं  क्योंकि यही वक्त है जब आतंक की इस आग को बुझाना होगा वरना बगदादी जैसे शैतानो की आतंकी ब्रिगेड न जाने कितने घरों के चिराग बुझा देगी. वियना में आतंकी हमले का जर्मन चांसलर एंजेला मार्केल ने कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि इस्लामिक आतंकवाद इंसानियत का सबसे बड़ा दुश्मन है इसका फन कुचलने के लिए साझा लड़ाई लड़नी होगी . 

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि यूरोप में आतंकवाद की एक और घटना हुई है...हमारी वियना के लोगों के साथ पूरी संवेदना है...निर्दोष लोगों के खिलाफ ये ये क्रूर हमले निश्चित रूप से रुकने चाहिए..अमेरिका,  ऑस्ट्रिया, फ्रांस और पूरे यूरोप के साथ आतंकवाद के खिलाफ जंग में खड़ा है. भारत दशकों से पाकिस्तान परस्त आतंकवादियों का शिकार रहा है लिहाजा प्रधानमंत्री मोदी हमेशा आतंकवाद के खिलाफ हर मंच से आवाज उठाते रहे हैं. 

पीएम मोदी ने कहा कि वियना में हुए बर्बर आतंकी हमले से बहुत विचलित और दुखी हूं. संकट की इस घड़ी में हम ऑस्टिया के साथ हैं.हमारी दुआएं पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं . कट्टरता और आतंकवाद ने दुनिया के बड़े हिस्से को जहन्नुम बना दिया है. इंसानियत को बचाना है तो कट्टरता को हर हाल में हराना होगा.

देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें- Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=e... iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234

ट्रेंडिंग न्यूज़