चालबाज चीन की "किलोमीटर वाली साजिश" ने दुनिया को दहलाया

आपने कभी ये सोचा है कि चीन के वुहान से निकना ये कोरोना वायरस पूरी दुनिया में तो तांडव मचा रहा है. लेकिन चीन के शहरों में इसने उतनी ज्यादा तबाही क्यों नहीं मचाई? चीन में तो अब जिंदगी पटरी पर लौटने लगी है, लेकिन दुनिया में? आपको दिखाते हैं चीन की 'किलोमीटर वाली साजिश'

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Mar 29, 2020, 05:02 AM IST
    1. वुहान से न्यूयॉर्क की दूरी है 12033 किलोमीटर
    2. वुहान से मैड्रिड की दूरी है 9800 किलोमीटर
    3. वुहान से तेहरान की दूरी है 5667 किलोमीटर
    4. वुहान से दिल्ली की दूरी है 3695 किलोमीटर
    5. वुहान से शंघाई की दूरी है 839 किलोमीटर
    6. वुहान से बीजिंग की दूरी 1152 किलोमीटर
चालबाज चीन की "किलोमीटर वाली साजिश" ने दुनिया को दहलाया

नई दिल्ली: चीन के वुहान से निकलने वाला कोरोना वायरस दुनिया को अपनी गिरफ्त में ले चुका है लेकिन, आंकड़ों पर गौर करें तो इस वायरस की कहानी कुछ और ही बता रही है. वुहान से फैला ये वायरस हजारों किलोमीटर दूर बसे शहरों तक पहुंच जाता है लेकिन वुहान से कुछ सौ किलोमीटर पर ही चीन की राजधानी बीजिंग, शंघाई जैसे शहरों तक क्यों नहीं फैलता?

चीन में पटरी पर लौटने लगी जिंदगी, लेकिन दुनिया... ?

इन आंकड़ों को देखने के बाद आप सोचने को मजबूर हो जाएंगे कि जब पूरी दुनिया कोरोना के सामने घुटने टेक चुकी है तब चीन में कोरोना से तबाही पर ब्रेक कैसे लग जाता है. कैसे यूरोप के बाद अमेरिका कोरोना का केंद्र बन जाता है और चीन का वुहान वापस पटरी पर लौटने लगता है. 

चीन के हुबेई में जिंदगी सामान्य हो गई हैं, लॉकडाउन हटा दिया गया है. लोग वापस अपनी पहले जैसी जिदंगी जी रहे हैं, काम पर लौट रहे हैं और चीन ने कोरोना पर काबू पा लिया है.

अब आपको चीन की कोरोना वायरस से जुड़ी किलोमीटर वाली साज़िश बताते हैं. आपको ये तो मालूम ही है कि कोरोना वायरस की शुरुआत चीन के वुहान से हुई थी. लेकिन ये वायरस चीन के बाकी राज्यों में नहीं फैला, सवाल है क्यों? जबकि पूरी दुनिया इसकी चपेट मे आ गई.

चीन की 'किलोमीटर वाली साज़िश' समझिए

वुहान से शंघाई सड़क के रास्ते दूरी है-  839 किलोमीटर    
लेकिन यहां वायरस का फैलाव नहीं हुआ

वुहान से बीजिंग सड़क के रास्ते दूरी है- 1152 किलोमीटर   
लेकिन यहां वायरस का फैलाव नहीं हुआ

वुहान से मिलान बाइ एयर दूरी है- 8684 किलोमीटर 
लेकिन इटली में कोरोना से कोहराम मचा है

वुहान से न्यूयॉर्क की दूरी है- 12033 किलोमीटर 
यहां भी तबाही मची है, अमेरिका में कुल जितने लोग संक्रमित हैं, उसके आधे न्यूयॉर्क में हैं

वुहान से मैड्रिड की दूरी है- 9800 किलोमीटर  
यहां भी कोरोना का कहर है

वुहान से लंडन की दूरी है- 8880 किलोमीटर 
ब्रिटेन में भी हालात ख़राब हैं

वुहान से दिल्ली की दूरी है- 3695 किलोमीटर 
दिल्ली में संक्रमण बढ़ रहे हैं, लोगों में दहशत है 

वुहान से तेहरान की दूरी है- 5667 किलोमीटर 
और ईरान में मौतों का आंकड़ा दो हज़ार को पार कर गया है

इसे भी पढ़ें: क्या 21 दिनों के लॉकडाउन में हो पाएगा कोरोना का The End? या फिर...

इन आंकड़ों को देखकर ये समझना आसान हो जाता है कि कैसे चालबाज चीन की चालाकी ने पूरी दुनिया को खौफ के साए में जीने को मजबूर कर दिया है. अब ऐसे में कोरोना वायरस को लेकर चीन का असल मकसद क्या था, इसका खुलासा बारी-बारी से हो रहा है. वो दिन दूर नहीं है जब चीन के इस गुनाह का सबूत के साथ पूरी दुनिया के सामने असली चेहरा बेनकाब हो जाएगा.

इसे भी पढ़ें: ...तो क्या गर्मी आते ही कोरोना का हो जाएगा विनाश? जानिए सच्चाई

इसे भी पढ़ें: पुरुषों और बुजुर्गों को आसानी से शिकार बना रहा है कोरोना वायरस! जानिए कारण

ट्रेंडिंग न्यूज़