कोरोना का 5 बिलियन डॉलर का झटका कर सकता है पाकिस्तान को हलाल

इस खबर के बाद कोई ये सोचे कि पाकिस्तान की अकड़ चली जायेगी और वो बदल जाएगा या सुधर जाएगा, तो ये ग़लतफ़हमी है ऐसा सोचने वाले की. पाकिस्तान अपनी अकड़ में डूब मरने के लिए अभिशप्त है..  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Mar 8, 2020, 05:17 AM IST
    • कोरोना कर सकता है पाकिस्तान को 5 बिलियन डॉलर की चोट
    • हो सकता है 5 बिलियन डॉलर का नुकसान
    • पूरी दुनिया हो सकती है मंदी की शिकार
    • एशियन डेवेलपमेन्ट बैंक ने चेताया
 कोरोना का 5 बिलियन डॉलर का झटका कर सकता है पाकिस्तान को हलाल

नई दिल्ली.  कोरोना वायरस पाकिस्तान में आर्थिक मंडी ला सकती है. पहले ही कमर टूटी अर्थव्यवस्था वाला ये देश दुनिया में अलग थलग पड़ता जा रहा है ऊपर से कोरोना ले कर आया है पाकिस्तान की दुर्गति की दुहरी खबर. वायरस के कारण पाकिस्तान की इकोनॉमी पर बुरी तरह खतरा है. 

 

लग सकती है 5 बिलियन डॉलर की चोट

दुनिया को खा डालने के अंदाज़ में आगे बढ़ता कोरोना पाकिस्तान पर भी नज़रें डाल रहा है. दुनिया में अभी तक सत्तर से ज्यादा देश कोरोना के शिकंजे में आ चुके हैं लेकिन कोई भी इस पर नियंत्रण का दावा नहीं कर सका है. कोरोना की फितरत में सिर्फ जान लेना ही नहीं है ये आर्थिक मंदी की बुरी नज़र अपने साथ ले कर चलता है. अब पाकिस्तान पर इसकी नज़र गड़ी हुई है जो कि पाकिस्तान को कम से कम पांच बिलियन डॉलर्स की चोट दे जायेगी.

पूरी दुनिया हो सकती है मंदी की शिकार 

कोरोना जैसे महामारी वाले वायरस दुनिया को एक सबक तो हर बार सिखाते ही हैं कि सारी दुनिया एक ही आर्थिक डोर से जुडी हुई है. एक की आर्थिक दुर्दशा दुसरे देश के लिए भी अशुभ समाचार ही बनती है. ऐसे में सबको मिल कर आर्थिक स्थिति की बेहतरी की दिशा में समवेत प्रयास करना चाहिए. इस समय चीन तो कोरोना की आर्थिक मार झेल ही रहा है,  भारत, अमेरिका जैसे बड़े देश भी इस वायरस के आर्थिक प्रहार से बचने की सूरत तलाश रहे हैं. चीन की गिरती अर्थव्यवस्था अमेरिका और भारत की अर्थव्यवस्था को भी संकट में डाल सकती है. 

 

एशियन डेवेलपमेन्ट बैंक ने चेताया 

कोरोना को लेकर पाकिस्तान की आर्थिक दुर्दशा की दिशा में एशियन डेवेलपमेन्ट बैंक ने चेताया है. हालांकि पाकिस्तान कोरोना वायरस से सबसे कम पीड़ित देशों में से है, लेकिन अगर कोरोना का वहां प्रसार हो गया तो आर्थिक रूप से दुनिया से  कटा होना पाकिस्तान को बहुत भारी पड़ सकता है. वायरस के फ़ैल जाने पर पाकिस्तान की संघर्षशील अर्थव्यवस्था उससे निपटने में पूरी तरह नाकाम रहेगी.  एशियन डेवलपमेंट बैंक का कहना है कि कोरोनो वायरस के प्रकोप के कारण पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था को 5 बिलियन डॉलर तक का बहुत बड़ा झटका झेलना पड़ सकता है.

ये भी पढ़े. तख्तापलट की साजिश में आरोपी सऊदी अरेबिया राजपरिवार

 

ट्रेंडिंग न्यूज़