नई दिल्ली. ये एक बहुत बड़ी साजिश थी जिसके परिणामस्वरूप बदल सकती थी सऊदी अरेबिया की राजनीतिक तस्वीर. लेकिन साजिश कामयाब न हो सकी और साजिश करने वाले तीन लोग गिरफ्तार हो गए. जितना बड़ा इल्जाम है इन लोगों पर उतनी भयानक सज़ा भी होगी इन्हें. ये लोग सऊदी अरेबिया के शाही खानदान के तीन सदस्य हैं.
दो सीनियर प्रिंस भी शामिल हैं साजिश में
सऊदी अरब के उच्चाधिकारियों ले अनुसार इस साजिश के आरोप में राजपरिवार के जिन तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है उसमें दो सीनियर प्रिंस भी शामिल हैं. देशद्रोह के आरोपी इन तीन लोगों में शाह सलमान के भाई प्रिंस अहमद बिन अब्दुल अजीज अल-सउद और भतीजे प्रिंस मोहम्मद बिन नयेफ शामिल हैं. माना जा रहा है कि यह क्राउन प्रिंस मुहम्मद बिन सलमान की सत्ता पर बढ़ती पकड़ का हालिया मुजाहिरा है.
अल-सुबह हुई महलों से गिरफ्तारी
सऊदी अरेबिया में अमेरिका के अखबार बता रहे हैं कि देशद्रोह के आरोपी किंग सलमान के भाई प्रिंस अहमद बिन अब्दुलअजीज अल-सउद और भतीजे प्रिंस मुहम्मद बिन नायेफ को बहुत सुबह उनके महलों से कल 7 मार्च को गिरफ्तार कर लिया गया है. एक ज़माने में ये दोनों प्रिंस सऊदी अरब की सत्ता के संभावित दावेदार हुआ करते थे. स्थानीय अदालत में इन पर शाह और क्राउन प्रिंस को हटाने के लिए तख्तापलट करने के षड्यंत्र का आरोप तारी किया गया है. अब ज़ाहिर है कि अदालत इनको ताउम्र कैद या मौत की सजा सुना सकती है.
तीसरा शख्स जूनियर प्रिंस
अमरीकी मीडिया के अनुसार गिरफ्तार किये गए प्रिंस मुहम्मद बिन नायेफ के छोटे भाई प्रिंस नवाफ बिन नायेफ को भी हिरासत में ले लिया गया है. इस बारे में मीडिया द्वारा अपरोक्ष सवाल करने पर सऊदी अरेबिया के उच्चाधिकारियों द्वारा कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया गया है. वैसे ये पहली बार नहीं हुआ है जब यहां राजद्रोह के आरोप में कोई गिरफ्तारी हुई हो. इसके पहले भी कई दफा क्राउन प्रिंस मुहम्मद बिन सलमान के राजगद्दी में बैठने के बाद देश में उनके कई आलोचकों, मानवाधिकार कार्यकर्ताओं और कारोबारियों को हिरासत में लिया गया है.
ये भी पढ़ें. यादगार शादी: दूल्हा 103 साल का जवान और दुल्हन 27 साल की मासूम