नई दिल्लीः कोरोना के चपेट में जहां पूरी दुनिया है, वहीं अंतरिक्ष एजेंसी नासा भी इससे बच नहीं पाई है. अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा (नैशनल एयरोनॉटिक्स ऐंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन) ने भी अपने 17,000 कर्मचारियों को घर से काम करने के लिए कह दिया है. किसी खास मिशन में लगे कर्मियों को ऐक्सेस की छूट दे दी गई है. नासा एडमिनिस्ट्रेटर जिम ब्राइडेनस्टाइन ने एजेंसी की वेबसाइट पर यह जानकारी दी है. सामने आया है कि यहां 2 कर्मी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं.
बचाव है जरूरी
जानकारी के मुताबिक एजेंसी देशभर में कोरोना वायरस के कारण पैदा हुआ हालात पर नजर रख रही है और इसे ध्यान में रखते हुए यह फैसला किया गया है. बताया गया है कि कुछ ही कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. एजेंसी से जुड़े सूत्र ने कहा है कि यह जरूरी है कि समय रहते कदम उठाए जाएं ताकि वायरस और न फैले. कर्मचारियों और उनके परिवारों से स्थानीय और स्टेट गाइडलाइन्स को फॉलो करने के लिए कहा गया है.
Important message for the @NASA workforce on the agency’s response to coronavirus (COVID-19): https://t.co/piI21ECtvH pic.twitter.com/YKrFarvUSS
— Jim Bridenstine (@JimBridenstine) March 17, 2020
कोरोना का कहर क्या बंद करा देगा बाजार?
अमेरिका में डर का है माहौल
कोरोना वायरस की वजह से अमेरिका में हालात काफी चिंताजनक होते जा रहे हैं. अमेरिका में 6,329 लोग कोरोना से इन्फेक्ट हो चुके हैं और 107 लोगों की जान जा चुकी है जबकि सिर्फ 9 ठीक हुए हैं. लोगों ने आशंकाओं के चलते बाजारों को खाली कर दिया है. यहां तक कि बंदूकें भी खरीदकर रखने लगे हैं. अमेरिका के राष्ट्रपति ने 10 से अधिक लोगों के एकत्रित न होने का अनुरोध किया है.
उन्होंने लोगों से घरों के भीतर रहने और जितना संभव हो सके, उतना घर से ही काम करने के लिए कहा है. देशभर में स्कूल, कार्यालय, बार, रेस्तरां और कई स्टोर बंद हैं. न्यूयॉर्क के मेयर ने कहा कि शहर के 80 लाख 60 हजार निवासियों को कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए अगले 48 घंटे के भीतर किसी भी समय घर पर रहने का आदेश मिलने के लिए तैयार रहना चाहिए.
कोरोना के कहर से बर्बाद हो जाएगा पाकिस्तान, अबतक 235 से ज्यादा मरीज