नई दिल्लीः कोरोना ने बाजार को बहुत बुरी तरह अपनी चपेट में लिया हुआ है. पिछले तीन दिनों में हालात यह रही है कि रोज ही मार्केट धड़ाम हुआ है. पिछले एक महीने में ग्लोबल मार्केट लगभग 20 फीसदी टूट चुके हैं. घरेलू बाजारों भी 25 फीसदी से ज्यादा टूट चुके हैं. देशभर कोरोना से बचाव के लिए सबको एतिहात बरतने के लिए कहा गया है.
सरकारी महकमों से लेकर प्राइवेट सेक्टर तक वर्क फ्रॉम होम की रणनीति अपना चुके हैं. अब शेयर बाजार पर भी इसका खतरा मंडरा रहा है. मांग उठ रही है कि घरेलू शेयर बाजारों को भी कोरोना वायरस से बचाए रखने के लिए बंद कर देना चाहिए. हालांकि, यह सिर्फ सुझाव है, इस पर अंतिम फैसला एक्सचेंज और SEBI को ही लेना है.
इसलिए उठी बाजार बंद करने की मांग
मार्केट एक्सपर्ट और जे एम फाइनेंशियल के आशु मदान का मानना है कि बाजार में इस वक्त शॉर्ट सेलिंग पर लगाम लगाना काफी नहीं है. कोरोना के खतरे को देखते हुए अगर सिर्फ शॉर्ट सेलिंग को बैन किया गया तो बाजार में कोहराम मच जाएगा. हालात इससे भी बदतर हो सकते हैं. इसलिए पूरा बाजार ही बंद करना चाहिए. पैसा बनाना ज्यादा जरूरी नहीं, लोगों को सुरक्षित रखने की जरूरत है. क्योंकि, ब्रोकिंग हाउस या फर्म में अगर एक दो भी इस वायरस से संक्रमित होते हैं तो खतरा और बढ़ सकता है.
मार्केट में फिलहाल क्या करना है?
बाजार में इस वक्त बहुत सरप्राइसिंग ट्रेंड देखने को मिल रहा है. इस वक्त लोग बॉटम तलाश रहे हैं. शुक्रवार को बाजार में रिकवरी आई थी तो सोमवार को 500 प्वाइंट टूटने पर लोगों को लगा कि अब मौका है यहां खरीदना चाहिए. लेकिन, बाजार में 800 प्वाइंट की गिरावट आ गई. मंगलवार को भी 100 प्वाइंट की रिकवरी आई तो लोगों ने फिर खरीदारी करनी शुरू कर दी. ये बॉटम फिशिंग है, लेकिन बॉटम फिशिंग न करें. फिलहाल, सब लोग बॉटम ढूंढ रहे हैं. बाजार से पुराने इन्वेस्टर्स के लिए फिलहाल समय नहीं है. जितना दूर रहेंगे अच्छा होगा.
कोरोना के कहर के बीच मौत को जीने का अंदाज सिखा रहा देश
क्या जरूरी है बंद करना?
बाजार में कमाई के और मौके मिलेंगे. देशभर में वर्क फ्रॉम होम पॉसिबल है, लेकिन ब्रोकिंग में न कोई इंफ्रा है और ऐसी तकनीक भी अभी नहीं है कि वर्क फ्रॉम होम किया जा सके. इसलिए जरूरी है कि एक्सचेंज को पूरी तरह बंद कर देना चाहिए. वहीं, ज़ी बिज़नेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी का भी मानना है कि अगर लोग सुरक्षित रहेंगे तो बाजार में कमाई का मौका तो आने वाले समय में भी मिल सकता है.
इटली में फंसी एक बेटी की वापसी कराई मोदी सरकार ने
ट्रेंड कर रहा है #BandkaroBazaar
ज़ी बिज़नेस भी शेयर बाजार को बंद करने की मुहिम शुरू कर दी है. 'कोशिशें नाकाम, बंद करना होगा काम' ये ही है हमारी मुद्दा. इस पर एक पोल चलाया जा रहा है कि कोरोना संकट के चलते बाजार को बंद किया चाहिए? आप अपना जवाब हां या नहीं में दे सकता है. ये पोल ज़ी बिज़नेस के ट्विटर हैंडल और फेसबुक पर है. खास बात यह है कि ज़ी बिज़नेस की मुहिम के तुरन्त बाद दुनियाभर में #BandkaroBazaar नंबर 1 पर ट्रेंड कर रहा है. भारत में #BandkaroBazaar नंबर दो पर ट्रेंड कर रहा है.