कोरोना के शिकंजे में दुनिया, 15.93 करोड़ लोग हुए संक्रमित

नई दिल्लीः वैश्विक स्तर पर कोरोना के मामले बढ़कर 15.93 करोड़ हो गए और इससे होने वाले मौतों की संख्या 33.2 लाख हो गई.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : May 13, 2021, 12:32 PM IST
  • नॉर्वे ने एस्ट्राजेनेका के बनाए गए कोविड-19 के टीके को बाहर किया
  • संक्रमण के संदर्भ में, भारत 23,340,938 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर
कोरोना के शिकंजे में दुनिया, 15.93 करोड़ लोग हुए संक्रमित

नई दिल्लीः वैश्विक स्तर पर कोरोना के मामले बढ़कर 15.93 करोड़ हो गए और इससे होने वाले मौतों की संख्या 33.2 लाख हो गई. जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने यह जानकारी दी.

अमेरिका में सबसे खराब स्थिति
गुरुवार सुबह अपने नए अपडेट में, विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने खुलासा किया कि वर्तमान वैश्विक मामले और इससे होने वाली मौतों की सख्या क्रमश: 160,063,260 और 3,326,378 हो गई.

सीएसएसई के अनुसार, दुनिया में सबसे अधिक 32,813,531 मामले और 583,647 मौतों के साथ अमेरिका सबसे खराब स्थिति वाला देश बना हुआ है.

भारत का दूसरा स्थान
संक्रमण के संदर्भ में, भारत 23,340,938 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है.

30 लाख से अधिक मामलों वाले अन्य देश ब्राजील (15,359,397), फ्रांस (5,882,882), तुर्की (5,072,462), रूस (4,849,044), यूके (4,457,4242), इटली (4,131,078), स्पेन (3,592,751), जर्मनी (3,592,751), जर्मनी (3,592,751) हैं. , अर्जेंटीना (3,215,572) और कोलंबिया (3,048,719) हैं.

मौतों के मामले में, ब्राजील 428,034 लोगों की मौत के साथ सूची में दूसरे स्थान पर है.

नॉर्वे में नहीं लगेगा एस्ट्राजेनेका टीका
प्रधानमंत्री एर्ना सोलबर्ग ने कहा कि नॉर्वे ने एस्ट्राजेनेका द्वारा बनाए गए कोविड-19 के टीके को अपने टीकाकरण अभियान से हटा दिया है. सोलबर्ग ने बुधवार को कहा कि निर्णय विशेषज्ञों की एक समिति और नॉर्वेजियन इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक हेल्थ (एफएचआई) की सलाह पर आधारित है, जिसने एस्ट्राजेनेका और जॉनसन एंड जॉनसन को गंभीर जोखिम के कारण बाहर करने की सिफारिश की है.

जॉनसन एंड जॉनसन टीका अभी शुरू नहीं
सोलबर्ग ने कहा कि नॉर्वे जॉनसन एंड जॉनसन शॉट के उपयोग पर अपने अस्थायी रोक को भी बढ़ा रहा है, लेकिन इसे अपने टीकाकरण अभियान से बाहर नहीं किया है.

सरकार वर्तमान में जॉनसन एंड जॉनसन वैक्सीन को इसे लेने वालों को ऑफर करने की कोशिश कर रही है. देश ने अभी तक जॉनसन एंड जॉनसन टीका का उपयोग शुरू नहीं किया है.

डेनमार्क ने पहले ही हटा दी है वैक्सीन
समिति की सिफारिशें आंशिक रूप से नॉर्वे की वर्तमान स्थिति पर आधारित थीं, जहां अन्य देशों की तुलना में संक्रमण कम है. मृत्यु सहित टीकाकरण के बाद दुर्लभ रक्त के थक्के बनने के बाद नॉर्वे ने 11 मार्च को एहतियात के तौर पर एस्ट्राजेनेका के टीके का उपयोग बंद कर दिया. 138,000 लोगों ने तब तक टीका प्राप्त कर लिया था. डेनमार्क ने एस्ट्राजेनेका वैक्सीन को एक महीने पहले ही अपने टीकाकरण कार्यक्रम से बाहर कर दिया था.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़