नवजात को देखे बिना कोविड संक्रमित मां की मौत, पढ़ें ये भावुक कर देने वाली खबर

अब महिला के परिवार ने दूसरी गर्भवती महिलाओं से कोरोना का टीका लगवाने की अपील की है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Nov 7, 2021, 10:50 AM IST
  • सैका परवीन का आपातकालीन सिजेरियन हुआ
  • उन्होंने पांचवीं संतान दुआ मरियम को जन्म दिया
नवजात को देखे बिना कोविड संक्रमित मां की मौत, पढ़ें ये भावुक कर देने वाली खबर

लंदन : अपने नवजात बच्चे से मिले बिना कोविड से संक्रमित महिला की मौत हो गई. महिला ने कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाई थी. अब महिला के परिवार ने दूसरी गर्भवती महिलाओं से कोरोना का टीका लगवाने की अपील की है. यह घटना ब्रिटेन में हुई है.

बर्मिंघम की रहने वाली सैका परवीन सितंबर के मध्य में आठ महीने की गर्भवती थीं. पर बाद में गंभीर रूप से बीमार होने के चलते उन्हें आईसीयू में भर्ती होना पड़ा.

टीके के लिए डिलिवरी का कर रही थीं इंतजार
37 वर्षीया सैका परवीन का 26 सितंबर को एक आपातकालीन सिजेरियन सेक्शन हुआ. उन्होंने पांचवीं संतान दुआ मरियम को जन्म दिया. पर अपनी बच्ची से उनकी कभी मुलाकात नहीं हुई, क्योंकि वह 1 नवंबर को अपनी मृत्यु तक वेंटिलेटर पर थीं.

ये भी पढ़ें- 53 देशों में कोरोना की नई लहर का खतरा, वैक्सीन के बावजूद ये महाद्वीप नया केंद्र

पांच बच्चों की मां को गर्मियों में कोविड टीके की पेशकश की गई थी, लेकिन उन्होंने फैसला किया कि वह अपने बच्चे के जन्म तक इंतजार करना चाहती हैं.

परिवार की अपील
सैका का परिवार अब गर्भवती महिलाओं से जीवन रक्षक कोविड जाब पाने के लिए गुहार लगा रहा है. सैका के भाई कयूम मुगल ने मीडिया को बताया, "मैं सभी लोगों से दृढ़ता से कहता हूं कि कृपया उनका टीकाकरण करवाएं, अन्यथा आपके सामने ऐसी स्थिति होगी जैसे हम सामना कर रहे हैं. "टीका लगवाएं और इस तरह की त्रासदी से बचें. हमारा परिवार पूरी तरह से टूट गया है."

एकाएक बिगड़ी तबीयत
14 सितंबर को सैका परवीन का कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया और दो दिन बाद उसे सांस लेने में समस्या होने लगी. सैका को एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल ले जाया गया, और छह दिन बाद छुट्टी दे दी गई और उसके तुरंत बाद दूसरे अस्पताल में भर्ती कराया गया.

उसके भाई के अनुसार, 25 सितंबर तक उसने दस्तावेजों पर हस्ताक्षर कर दिए थे, जिसमें कहा गया था कि अगर उनकी बहन की हालत बिगड़ती है तो वह अपने बच्चे को बाहर निकालने के लिए ऑपरेशन कराएंगी. अगली सुबह उसके पति (40 वर्षीय माजिद गफूर) ने हमें फोन किया और हमें बताया कि वह वेंटिलेटर पर है और वे ऑपरेशन करने की तैयारी कर रहे हैं," दोपहर 2 बजे, डॉक्टर ने उसके पति को फोन किया और बताया कि उन्होंने एक बच्ची को जन्म दिया है. "उसने अपनी बेटी को कभी नहीं देखा.

ये भी पढ़ें- लोगों के लिए 'काल' क्यों बना डेल्टा वेरिएंट, वैज्ञानिकों ने बताया चौंकाने वाला कारण

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़