नई दिल्ली: नॉर्थ कोरिया, दुनिया का वो सबसे रहस्यमयी मुल्क है. जहां की चाहरदीवारी से कोई भी खुफिया जानकारी निकालना अंसभव है. जब पूरी दुनिया कोरोना वायरस से जूझ रही है. हजारों-लाखों लोग मर रहे हैं. लेकिन इस बीच नॉर्थ कोरिया में क्या चल रहा है ये किसी को मालूम नहीं है.
कहां गायब है दुनिया का सबसे क्रूर तानाशाह?
ऐसे में नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग की तबीयत को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म है. कोई कह रहा है कि किम जोंग को कोरोना हो गया. तो कोई कह रहा है कि वो गंभीर रूप से बीमार हैं और कोमा में चला गया है. इतना ही नहीं कोई तो किम जोंग की मौत का दावा कर रहा है. लेकिन पिछले दो हफ्तों से ज्यादा वक्त से किम जोंग का कैमरे पर ना दिखाई देना ये जरूर इशारा कर रहा है कि किम जोंग के साथ कुछ तो गड़बड़ जरूर है.
दरअसल, 36 साल के उत्तर कोरिया के सनकी तानाशाह किम जोंग की सेहत से जुड़े अलग-अलग दावे किए जा रहे हैं. हॉन्गकॉन्ग के एक न्यूज चैनल ने अपनी रिपोर्ट में शनिवार देर रात को दावा किया किम की मौत हो चुकी है. तो वहीं, जापान की एक साप्ताहिक मैगजीन में ये छपा है कि किम जोंग का ब्रेन डेड होने के चलते वो कोमा में चला गया है. तो वहीं, किम के पड़ोसी देश साउथ कोरिया की एक मीडिया रिपोर्ट में भी ऐसा दावा किया जा रहा है कि किम स्वस्थ है और रिजॉर्ट में धूम रहा है. उसकी हार्ट सर्जरी हुई है.
क्या किम जोंग को हो गया कोरोना?
चीन ने भी इंटरनेशनल मीडिया में सनकी किम की सेहत को लेकर कई तरह की अटकलों के बीच उत्तर कोरिया डॉक्टरों की एक टीम भेजी है. हैरानी की बात तो ये है कि चीन में तो किम की मौत के मैसेज तक वायरल हो रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक चीनी मैसेजिंग ऐप वीबो पर किम की मौत की खबर की पोस्ट वायरल हो रही है.
इसके अलावा दक्षिण कोरिया समेत दुनियाभर की मीडिया रिपोर्ट्स में अलग तरह की बात कही जा रही है. वो ये कि किम अपने लग्जरी बीच रिजॉर्ट पर है. और वह अपनी बेहद चुनिंदा स्टाफ के साथ और निजी ट्रेन से रिजॉर्ट पहुंचा. बताया जा रहा है कि तानाशाह किम जोंग के कुछ करीबी प्योंगयांग में कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे. जिसके बाद कुछ दिन के लिए किम ने राजधानी छोड़ने का फैसला कर लिया.
किम की सेहत पर कई देशों के अगल-अगल खुलासे?
किम जोंग की सेहत को लेकर अटकलें लगायी जा रही हैं. लेकिन तस्वीर अब तक साफ नहीं हो पाई है. किम जोंग-उन की सेहत को लेकर एक तरफ बना रहस्य बरकरार है.
कोई नहीं जानता कि किम जोंग की तबीयत कैसी है, सिवाय चीन के. किम जोंग उन की सेहत बिगड़ी तो उत्तर कोरिया के दोस्त चीन ने एक मेडिकल टीम भेज दी. चीन ने ये कदम ऐसे वक्त पर उठाया है जब तानाशाह की सेहत नाजुक होने की आशंका जताई जा रही है
चीन ने नॉर्थ कोरिया भेजी अपने डॉक्टरों की टीम!
नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग की सेहत को लेकर बना रहस्य कम होने का नाम नहीं ले रहा है. एक इंटरनेशनल मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग के बीमार होने की खबरों के बीच चीन से डॉक्टरों की एक टीम कोरिया भेजी गई है. रॉयटर्स ने ये दावा किया है कि किम जोंग उन को सलाह देने के लिए ये टीम भेजी गई है.
बताया ये भी जा रहा है कि चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के इंटरनेशनल लायजन डिपार्टमेंट के एक वरिष्ठ सदस्य के नेतृत्व में नॉर्थ कोरिया के लिए यह टीम बीजिंग से गई है.
सनकी तानाशाह पर 'किलर वायरस' का कब्जा
हालांकि, किम जोंग की सेहत ठीक है या नहीं इसको लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई. चीन के विदेश मंत्रालय ने अपतक इस पर किसी प्रकार का कोई बयान नहीं जारी किया है. आपको बता दें, उत्तर कोरिया का तानाशाह किम जोंग उन का लंबे समय से कार्डियोवेस्क्युलेर डिजीज का इलाज चल रहा था. पिछले दिनों ऐसी खबरें थीं कि सर्जरी के बाद किम जोंग की सेहत ज्यादा बिगड़ गई थी.
इसे भी पढ़ें: फलवाले ने बैनर पर हिन्दू लिख दिया तो, 'हेमंत सरकार ने दिखाई तानाशाही'
किम जोंग को लेकर बने रहस्य का सच क्या है. ये सवाल अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की प्रेस कॉन्फ्रेंस तक पहुंच गया. ट्रंप ने किसी मीडिया रिपोर्ट्स की पुष्टि तो नहीं की लेकिन उन्होंने किम जोंग की स्वस्थय होने की कामना जरूर की. सवाल है ये भी कि है कि कहीं डोनाल्ड ट्रंप नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग को लेकर कुछ छिपा तो नहीं रहे. हालांकि, किम की बीमारी को लेकर मीडिया रिपोर्टस में हवाला भी अमेरिकी खुफिया एजेंसियों का ही दिया गया था.
इसे भी पढ़ें: कोरोना संकट में देशवासियों से PM मोदी के 'मन की बात'! पढ़ें, 11 बड़ी बातें
इसे भी पढ़ें: कोरोना से रोना न पड़े इमरान खान को, हो सकता है तख्तापलट